18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन जुर्माना वसूलने में देश भर में चौथे पायदान पर बिहार

केद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन जुर्माना वसूलने में देश भर में चौथे पायदान पर बिहार है.पहले पायदान यूपी , दूसरे पायदान पर महाराष्ट्र, तीसरे पायदान पर राजस्थान एवं चौथे पायदान पर बिहार है.

संवाददाता, पटना केद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन जुर्माना वसूलने में देश भर में चौथे पायदान पर बिहार है.पहले पायदान यूपी , दूसरे पायदान पर महाराष्ट्र, तीसरे पायदान पर राजस्थान एवं चौथे पायदान पर बिहार है. केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में इ-चालान काटने और उससे वसूली गयी राशि का पूरा ब्योरा उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार ने इ-चालान के आधार पर इस वर्ष अबतक 230 करोड़ की राशि वसूली है. इस वर्ष के अंत तक बिहार के जुर्माने के तहत राजस्व वसूली में 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाने की संभावना है. इ-चालान काटने के मामले में बिहार सातवें स्थान पर बिहार इसी तरह इ-चालान काटने के मामले में बिहार सातवें स्थान पर है. इस सूची में यूपी पहले, केरल दूसरे, तमिलनाडु तीसरे, गुजरात चौथे, हरियाणा पांचवें और पश्चिम बंगाल छठे स्थान पर है. बिहार ने अब तक 25 लाख इ-चालान काटे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग की अपेक्षा अधिक इ-चालान काटे हैं. लगभग तीन गुना. ट्रैफिक पुलिस ने अबतक 19 लाख जबकि परिवहन विभाग ने छह लाख ई-चालान काटे हैं. बिहार में हर माह औसतन दो लाख ई-चालान सूबे में काटे गये हैं जबकि हर महीने औसतन 20 करोड़ रुपये जुर्माने की राशि की वसूली हुई है. परिवहन विशेषज्ञों के अनुसार ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से अनुपालन और नियमानुसार जुर्माना लगाने के कारण बिहार का प्रदर्शन इ-चालान काटने और उससे राजस्व की वसूली दोनों में बेहतर रहा है. इ चालान से राजस्व वसूली – यूपी: 393 करोड़ – महाराष्ट्र: 301 करोड़ – राजस्थान: 292 करोड़ – बिहार: 230 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें