12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार 14.47% विकास दर के साथ देश में चौथे स्थान पर

बिहार का विकास दर लगातार दो अंकों में बना हुआ है.वर्ष 2023-24 में वर्तमान मूल्य पर राज्य का विकास दर 14.47% हो गया है.

संवाददाता, पटना

बिहार का विकास दर लगातार दो अंकों में बना हुआ है.वर्ष 2023-24 में वर्तमान मूल्य पर राज्य का विकास दर 14.47% हो गया है.विकास दर के मामले में बिहार का देश में चौथा स्थान है.बिहार से अधिक विकास दर केवल असम, सिक्किम और तेलंगना का है.प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई.वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 66828 रुपये हो गया है, जबकि वर्ष 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपये थी.यानी कि वर्तमान मूल्य पर पिछले एक साल में प्रति व्यक्ति आय में 7584 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.यह जानकारी शुक्रवार को सूचना भवन के संवाद केंद्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दी.उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्कीम मद के खर्च के सवाल पर कहा अभी तक 60 फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है.दावा किया कि 31 मार्च तक पूरी राशि खर्च हो जायेगी.श्री यादव ने कहा कि प्रथम तिमाही में लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के कारण खर्च कम हुआ है.

पिछले पांच साल में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी एक नजर में

वर्षप्रति व्यक्ति आय ~

2019-2048263

2020-2146367

2021-2252379

2022-2359637

2023-2466828

मक्का उत्पादन में बिहार का देश में पहला स्थान : योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने कहा कि मक्का उत्पादन में बिहार का देश में पहला स्थान है.वर्ष 2023-24 में बिहार में 57.09 लाख टन मक्का पैदा हुआ है.जो वर्ष 2022-23 की तुलना में 13.28 लाख टन अधिक है. चावल और तिलहन के उत्पादन में भी बिहार का महत्वपूर्ण स्थान है.

प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने बताया कि बिहार में बाढ़ के पानी का पूर्वानुमान लगाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए वीरपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत भौतिक प्रतिमान संस्थान की स्थापना की गयी है, जो देश में दूसरा संस्थान है. इसके साथ ही मौसम सेवा केंद्र द्वारा 3-3 घंटे पर तापमान और आर्द्रता के आधार पर मौसम की स्थिति का पता लगाने वाले देश का पहला राज्य है. वहीं,देश में पहली बार कोहरे का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें