19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्यूटी पार्लर खोलने में बिहार दूसरे पायदान पर

बिहार में सौंदर्य निखारने का कारोबार भी खूब फूल-फल रहा है. सौंदर्य प्रसाधन के कारोबार में देश में बिहार दूसरा राज्य है जहां सबसे अधिक लोग काम कर रहे हैं. बिहार में एक लाख 78 हजार से अधिक लोग इस कारोबार में काम कर रहे हैं.

-सौंदर्य निखारने में लगे हैं बिहार के एक लाख 78 हजार लोग – असंगठित क्षेत्र के कामगारों के निबंधन से हुआ खुलासा, यूपी पहले पायदान पर है – निबंधित कामगारों में 77 हजार ब्यूटीशियन हैं, 31 हजार बार्बर, तो 23 हजार हैं हेयर ड्रेसर संवाददाता, पटना बिहार में सौंदर्य निखारने का कारोबार भी खूब फूल-फल रहा है. सौंदर्य प्रसाधन के कारोबार में देश में बिहार दूसरा राज्य है जहां सबसे अधिक लोग काम कर रहे हैं. बिहार में एक लाख 78 हजार से अधिक लोग इस कारोबार में काम कर रहे हैं.बिहार से अधिक केवल उत्तर प्रदेश में अधिक लोग इस कारोबार में काम कर रहे हैं.काम करने वाले लोगों में सबसे अधिक 77 हजार से अधिक ब्यूटीशियन हैं. केंद्र सरकार के इ-श्रम पोर्टल पर हुए निबंधन से यह खुलासा हुआ है. देश में सौंदर्य प्रसाधन में काम करने वाली महिलाओं की भागीदारी 65.58 फीसदी देश में सौंदर्य प्रसाधन में काम करने वाली महिलाओं की भागीदारी 65.58 फीसदी है. वहीं, पुरुषों की भागीदारी मात्र 34.41 फीसदी है. बिहार में महिलाओं की भागीदारी राष्ट्रीय औसत से कम 61.16 फीसदी है. मात्र 38.24 फीसदी पुरुष ही इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उम्रवार देखें , तो इस पेशे से जुड़े लोगों में 18 से 40 वर्ष के बीच का राष्ट्रीय औसत 77.66 फीसदी है. बिहार में इस उम्र वालों में 80.41 फीसदी लोग जुड़े हैं. वहीं, 40 से 50 वर्ष के बीच वालों की भागीदारी का राष्ट्रीय औसत 15.06 फीसदी , तो बिहार का औसत 12.59 फीसदी है. 50 साल से अधिक उम्र वालों की भागीदारी का राष्ट्रीय औसत 6.94 फीसदी, तो बिहार का औसत 6.17 फीसदी है. यह है आंकड़ा राज्य में सबसे अधिक ब्यूटीशियन के तौर पर महिलाएं काम कर रही हैं. इनकी संख्या 77 हजार 699 है. बार्बर के तौर पर 31 हजार 782, हेयर ड्रेसर और बार्बर के तौर पर 23 हजार 370, ब्यूटीशियन से जुड़े काम करने वालों की संख्या 20 हजार 558 हैं. स्टेज और स्टूडियो में ड्रेसर के तौर पर 8851, मेकअप मैन के तौर पर 1186 लोग काम कर रहे हैं. बाथ अटेंडेंट के तौर पर 769 लोग काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें