साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किये गये संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बताया कि टीकाकरण के मामले में बिहार देश की चोटी पर पहुंच गया है. राज्य में टीकाकरण का कवरेज अब 93 प्रतिशत हो गया है. सितंबर 2024 तक राज्य में पूर्ण प्रतिरक्षण का कवरेज 87 प्रतिशत था, जो 15 सितंबर 2024 को 1000 नये टीकाकरण कॉर्नर खोलने के बाद बढ़ कर 93 प्रतिशत पहुंच गया है. अगले तीन महीनों में 96 प्रतिशत और फिर जल्द ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को सोनपुर के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से राज्यभर में एक हजार टीकाकरण कॉर्नर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि टीकाकरण से 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. इन इम्यूनाइजेशन सेंटर पर छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके दिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और हर केंद्र पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य में दो हजार नये टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किये गये हैं. यह कदम टीकाकरण अभियान को नयी दिशा देने और लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, सारण के सिविल सर्जन दुलाल सिन्हा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, रामरतन समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 38 जिलों के चिह्नित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित जिलों के सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मी भी वर्चुलअ माध्यम से जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है