20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना में बिजली डिमांड का टूटा रिकॉर्ड, हांफ गए कई ट्रांसफार्मर

Bihar: पटना. बिहार में तापमान ही नहीं बिजली डिमांड भी रोज नया रिकार्ड बना रहा है. पटना में 150 पर चलनेवाले ट्रांसफार्मर पर 300 एम्पीयर लोड रहा. पीकआवर में 11 बजे 857 मेगावाट और बुधवार की दोपहर 3 बजे 832 मेगावाट बिजली की मांग रही.

Bihar: पटना. बिहार में तापमान ही नहीं बिजली डिमांड भी रोज नया रिकार्ड बना रहा है. भीषण गर्मी ने लोगों की बिजली खपत बढ़ा दी है. 2005 में जहां पूरे बिहार की बिजली खपत 400 मेगावाट नहीं थी, वहां आज अकेले पटना शहर में बिजली की डिमांड 800 मेगावाट का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस दिन बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड बन रहा है. मंगलवार की रात लगातार चार घंटे तक बिजली की खपत 800 मेगावाट के पार रही. पहली बार ऐसी स्थिति बनी कि जब खपत का आंकड़ा 800 अंक को छूआ है. पिछले साल बिजली की अधिकतम मांग 775 मेगावाट तक गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह नीचे चली आई थी.

रिकार्ड 882 मेगावाट तक पहुंचा डिमांड

मांग बढ़ने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई हैं. सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर से लेकर आपूर्ति ट्रांसफार्मर पर लोड दोगुना हो जा रहा है, जिसके कारण शहर में निर्वाध बिजली की आपूर्ति करना संभव नहीं हो पा रहा है. बिजली कटौती की जा रही है. लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं. वहीं बुधवार को दीघा ग्रिड के केबल ट्रंच में आग लगने से पांच लाख की आबादी प्रभावित रही. 150 पर चलनेवाले ट्रांसफार्मर पर 300 एम्पीयर लोड मंगलवार की रात पीकआवर में 11 बजे 857 मेगावाट और बुधवार की दोपहर 3 बजे 832 मेगावाट बिजली की मांग रही.

150 की जगह 300 एम्पीयर लोड

यह मांग पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बनी हुई है. इसका असर यह हो रहा कि पेसू पूर्वी और पश्चिमी अंचल के कई इलाके में पावर ट्रांसफार्मर सामान्य रूप से चल नहीं पा रहा. 150 एम्पीयर पर चलनेवालेपावर ट्रांसफार्मर पर लोड 300 एम्पीयर तक चला जा रहा है. यह ओवरलोडेड होकर बार-बार ट्रिप कर रहा. आपूर्ति ट्रांसफार्मर अलग ही समस्या बनी हुई है. यह ओवरलोड होकर बार-बार ट्रिप कर रहा है. साहित्य सम्मेलन पावर सबस्टेशन का लोड क्षमता से अधिक जा रहा था. दस एमवीए इसकी क्षमता बढ़ाकर 30 से 40 एमवीए की गयी. इससे बारीपथ, हथुआ मार्केट, बाकरगंज, कदमकुआं, दलदली रोड की बिजली आपूर्ति सुधरी हैं.

Also Read: Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

40 मिनट तक बंद रहा ग्रिड स्टेशन

दीघा न्यूग्रिड के केबल ट्रंच में सुबह दस बजे आग लग गई, जिस ग्रिड को तत्काल बंद करना पड़ा. इससे पश्चिमी पटना में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. 40 मिनट तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. सुबह 10.50 बजे आग लगी और 11.30 बजे बहाल हुई. ग्रिड को सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया. ऐसा नहीं करने पर पावर ट्रांसफार्मर में आग पकड़ लेता और करोड़ों का नुकसान हो जाता. दीघा न्यूग्रिड के बंद होने से लगभग दस 33 केवीए के दस फीडर बंद हो गए. इन फीडरों से जुड़े पांच लाख लोगों को बिजली की किल्लत 40 मिनट तक झेलनी पड़ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें