15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Ring Road: रिंग रोड के काम में आई तेजी, इन गांवों के 186 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

Bihar Ring Road: रिंग रोड निर्माण के लिए 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए मनेर और बिहटा के 12 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Ring Road: राजधानी पटना में रिंग रोड निर्माण के काम में तेजी देखने को मिल रही है. इसके लिए 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. दरअसल, शेरपुर से कन्हौली के बीच पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य एनएचएआई से प्रस्ताव मिलने के बाद शुरू होगा. जिला प्रशासन ने रिंग रोड के लिए जरूरी भूमि चिन्हित कर ली है. यहां बीते दिन डीएम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे. 

ग्रीनफील्ड फोरलेन रिंग रोड का निर्माण

जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के तहत करीब 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. सूत्रों के अनुसार, एनएचएआई से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन जारी करेगा. शेरपुर से कन्हौली के बीच करीब 9 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन रिंग रोड बनाई जाएगी. 

इन गांवों में होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण के लिए मनेर और बिहटा के 12 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बिहटा अंचल से लगभग 79 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जानी है. इसमें वाजीदपुर, पैनाल, कन्हौली, परखोतिमपुर कोठी, मुस्तफापुर और हीरामनपुर गांव शामिल हैं. वहीं मनेर अंचल से करीब 107 एकड़ भूमि अधिग्रहण होगी. इसमें मुस्तफापुर मौली, रसूलपुर बिजैगोपाल, हरशंकरपुर नरहन्ना, रसूलपुर बिजैगोपाल मिलकी, बलुआ और संतर गांव शामिल हैं. जिला प्रशासन की कमेटी ने रिंग रोड के लिए भूमि चिह्नित कर डिटेल एनएचएआई को सौंप दिया है.

पाटलि बस स्टैंड का भी निर्माण

बता दें, रिंग रोड के साथ पाटलि बस स्टैंड का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो भूमि अधिग्रहण के लिए बस एनएचएआई के प्रस्ताव का इंतजार है.

ALSO READ: Teacher Transfer: इस समय शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग, प्रक्रिया में किया गया ये बड़ा बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें