बिहार की नदियों का जलस्तर कहां तेजी से बढ़ा? पटना-भागलपुर व अन्य जिलों की नदियां डरा रहीं…

बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. पटना सहित कई जगहाें पर गंगा व अन्य नदियों में ऊफान है. जानिए क्या है अपडेट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 7, 2024 6:53 AM

बिहार की नदियों में उफान है. पटना जिला के गांधी घाट और हाथीदह में गंगा, गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में गंडक और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर बुधवार को लाल निशान पार कर सकता है. मंगलवार को गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से आठ सेंमी नीचे था, इसमें बुधवार सुबह आठ बजे तक 23 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है.

पटना में गंगा का जलस्तर

सूबे में अलग-अलग इलाके में बारिश होने की वजह से गंगा जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. पटना के गांधी घाट में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र आठ सेंटीमीटर नीचे है. मंगलवार को गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर 48.52 मीटर रहा. वहां गंगा का जलस्तर खतरे का निशान 48.60 मीटर है. दीघा घाट में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर कम है. दीघा घाट में गंगा का जल स्तर 49.54 मीटर रहा. वहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है. मनेर में जल स्तर 50.06 मीटर व हथीदह में 40.94 मीटर रहा. गंगा का जल स्तर बढ़ने से पटना कलेक्ट्रिरियट घाट से आगे महेंद्रू घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, एनआइटी घाट की सीढ़ियों पर ऊपर तक पानी पहुंच गया है. घाटों की सीढ़ीयों पर लोग पानी में घुस कर चहलकदमी कर आनंद ले रहे हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, अगले 24 घंटे का मौसम जानिए…

भागलपुर में गंगा का जलस्तर

हाथीदह में गंगा नदी मंगलवार को खतरे के निशान से 82 सेंमी नीचे थी, इसमें 116 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, इसमें बढ़ोतरी का रुख है. साहेबगंज में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, इसमें बढ़ोतरी का रुख है.

गोपालगंज और मुजफ्फरपुर की नदियां

गोपालगंज जिला के डुमारिया घाट में गंडक नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान से छह सेंटीमीटर नीचे था. इसमें बुधवार सुबह छह बजे तक 14 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें 32 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है.

पटना और सीवान की नदियां

पटना जिला के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी खतरे के निशान से नीचे है, इसमें बढ़ोतरी का रुख है. सीवान जिले के दरौली में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, इसमें बढ़ोतरी का रुख है. कुशीनगर के खड्डा में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, इसमें बढ़ोतरी के संकेत हैं.

सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल समेत अन्य जगहों का अपडेट

सीतामढी जिले के ढ़ेगब्रिज में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे था, इसमें बढ़ोतरी के संकेत हैं. मधुबनी जिले के जयनगर में कमला-बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 100 सेंमी नीचे था. इसमें परिवर्तन की संभावना नहीं है. सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 66 सेंमी नीचे था. इसमें 21 सेंटीमीटर वृद्धि की संभावना है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 28 सेंमी ऊपर था. इसमें 13 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है.कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 63 सेंमी नीचे था. इसमें 25 सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version