17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गंगा-कोसी समेत ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं, भागलपुर में NH-80 पर बह रहा पानी…

बिहार में गंगा और कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भागलपुर में नेशनल हाइवे पर पानी चढ़ चुका है.

Bihar Rivers Update: बिहार में बहने वाली बड़ी नदियों में गंगा, गंड़क, बागमती और कोसी नदियों का जलस्तर लाल निशान के पास हिचकोले खा रहा है. इन नदियों के जलस्तर कहीं पर लाल निशान के नीचे है तो कहीं पर लाल निशान के ऊपर बना हुआ है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर दीघाघाट में सुबह खतरे के निशान से 47 सेमी नीचे था तो गांधीघाट में 22 सेमी ऊपर था.

भागलपुर और मुंगेर में गंगा का जलस्तर कितना है?

गंगा हाथीदह में शनिवार को खतरे के निशान से 47 सेमी ऊपर बह रही थी. मुंगेर पहुंचते ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 64 सेमी ऊपर पहुंच गया था. भागलपुर में भी गंगा लाल निशान से ऊपर बह रही है जबकि कहलगांव में गंगा का जलस्तर लाल निशान से 97 सेमी ऊपर था. भागलपुर-कहलगांव NH-80 पर पानी चढ़ चुका है. खानकित्ता के आगे पानी सड़क के आर-पार बहने लगा है.

सोन और पुनपुन समेत अन्य नदियों का जलस्तर कितना है?

साहेबगंज में भी गंगा का पानी लाल निशान से 82 सेमी ऊपर था. सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के बहुत नीचे रहा. घाघरा का जलस्तर दरौली में 21 सेमी लाल निशान से ऊपर था जबकि गंगपुर सिसवन में घाघरा का जलस्तर लाल निशान से नीचे थे. गोपालगंज के डुमरियाघाट में गंडक नदी लाल निशान के दो सेमी ऊपर थी जिसमें शाम तक कमी आने की उम्मीद की गयी थी.

ALSO READ: Bihar Weather: रक्षाबंधन के दिन तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा? बारिश से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी…

कोसी और बूढ़ी गंडक का क्या है ताजा हाल?

खगड़िया जिला में बूढ़ी गंडक नदीं का जलस्तर सुबह लाल निशान से 97 सेमी ऊपर था. बागमती नदी का जलस्तर बेनीबाद में खतरे के निशान को छूकर बह रही है. कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिला के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर लाल निशान से 139 सेमी ऊपर था. इसी प्रकार से कोसी नदी कटिहार के कुरसेला में लाल निशान से 105 सेमी ऊपर बह रही थी.

बिहार में बारिश से लबालब भरे जलाशय

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हुई जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. वहीं मानसून अभी थमा हुआ है लेकिन बारिश की संभावना फिर एकबार बन रही है. कई जिलों में नदी का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं नदी, तालाब व अन्य जलाशय पानी से लबालब भरे हुए हैं जिसमें नहाने के दौरान डूबने की घटना भी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें