Bihar: मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग पर सबकी अलग-अलग राय, जानें किसने क्या कहा

Bihar: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बुधवार को मिथिला राज्य की मांग की. उनके बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 9:59 AM

Bihar:बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता ने मिथिला राज्य की मांग की है. उन्होंने कहा कि मिथिला को अलग राज्य के रूप में होना चाहिए. इस पर बिहार के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, ‘मिथिला के जिलों में घुसपैठ हो रही है. मुस्लिमों की आबादी बढ़ गई है. मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग राबड़ी इसलिए कर रही हैं, ताकि मिथिलांचल को इस्लामिक स्टेट बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं.’

कांग्रेस और राजद विधायक क्या बोले

कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा, ‘मिथिला बहुत अच्छी और मीठी भाषा है. वहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. वहां का खान पान भी बहुत अच्छा है. अब राबड़ी देवी ने मिथिला राज्य की मांग उठाई है, तो सही ही कहा है.’ वहीं, राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा, ‘राबड़ी देवी हमारी पार्टी की राजमाता हैं. उनका हर निर्णय हम लोगों के लिए सर्वोपरि है. उनका जो भी फैसला है, हम लोग उनके साथ हैं.’

इंडी गठबंधन के साथी ने कर दी अलग मांग

इंडी गठबंधन में शामिल भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर अब मिथिला अगल राज्य होगा , तो सीमांचल अलग राज्य क्यों नहीं होगा, भोजपुर फिर अलग राज्य क्यों नहीं होगा. वहीं, एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल ईमान शाहीन ने कहा, ‘राबड़ी देवी को मिथिला याद आ गया, लेकिन सीमांचल याद नहीं आया. सीमांचल में जाकर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हम सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल बनाएंगे. बिहार का सबसे गरीब हिस्सा अगर कोई है, तो वो सीमांचल है. लेकिन, सीमांचल पर ध्यान नहीं दिया गया. बिहार को खंडित नहीं किया जाना चाहिए. बिहार को एक रहना चाहिए. बिहार को अलग करना उचित नहीं रहेगा. लेकिन बिहार के जो कमजोर हिस्से हैं, वहां विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.’

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इस गांव में पिछले 300 वर्षों से कोई नहीं खाता है नॉन-वेज, जानिए वजह

Next Article

Exit mobile version