बिहार में घने कोहरे से मौत का तांडव, सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

Bihar Road Accident: बिहार में घने कोहरे की वजह से सड़क पर मौत का तांडव दिखा है. अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 22, 2025 1:26 PM
an image

बिहार में कोहरे के कारण सड़क हादसे अचानक बढ़ गए हैं. घने कोहरे के कारण सड़क पर सामने की स्थिति भी दिखाई नहीं दे रही है और इसकी वजह से वाहन हादसे का शिकार बन रहे हैं. मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए. कटिहार में बाइक बिजली के खंभे से जा टकरायी जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि वैशाली और बक्सर में भी सड़क हादसे में मौत के मामले सामने आए. मुजफ्फरपुर में ट्रक घर में घुस गया. बांका में भी ट्रकों की टक्कर हुई है.

कटिहार में बाइक ने बिजली पोल में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 98 आबादपुर-बारसोई मुख्य सड़क पर चिकनीटोला के निकट मंगलवार की देर रात को एक तेज अनियंत्रित बाइक अचानक बिजली के खंभे से टकरा गयी. बाइक पर चार युवक सवार थे. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के खम्भे के तीन टुकड़े हो गये. चारो युवक दूर जाकर खेत में गिरे पड़े थे.

ALSO READ: किशनगंज में नीतीश कुमार के वायरल तस्वीर की पूरी हकीकत, जानिए अचानक क्या जायजा लेने लगे मुख्यमंत्री?

बक्सर में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, बक्सर में भी सड़क हादसा

बक्सर में भी कोहरे की मार सड़क पर दिखी. राष्ट्रीय उच्च पथ 922 पर चुरामनपुर के पास मंगलवार की सुबह कोहरे के बीच यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस ने सामने जा रहे ट्रक के ट्रॉली में टक्कर मार दी. हालांकि किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है. इस बस में बारात सवार थे. वहीं बक्सर में एक पिकअप ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. पिकअप में लदी 15 बकरियों की मौत हो गयी जबकि चालक की हालत गंभीर है. हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. सोनवर्षा थाना क्षेत्र में हाइवे पर ये घटना घटी. जबकि जिले के डुमरांव अंतर्गत नया भोजपुर थानाक्षेत्र के चंदा गांव के पास फोरलेन पर ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गयी. ऑटो चालक की हालत गंभीर है.

वैशाली और बांका में भी मौत का तांडव

वैशाली में हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास टैंकर के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी.मुजफ्फरपुर के कांटी में एक घर में ट्रक घुस गया.

Exit mobile version