11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कहीं नहर तो कहीं धार में गिरी बारात की कार, सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत

बिहार में सड़क हादसे बीते 24 घंटे के अंदर तेजी से बढ़े. अलग-अलग हादसों में 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग जख्मी हुए हैं. बारातियों की कार नहर और धार में गिरी है.

Bihar Road Accident: बिहार में बुधवार की देर रात से गुरुवार सुबह तक घना कुहासा छाया रहा. कुहासे की वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ था लेकिन कई जगहों पर भीषण सड़क हादसे भी हुए. जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हो गयी. सुपौल में घने कोहरे की वजह से बाइक सवार तीन युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी जबकि कटिहार में ऑटो-चारपहिया की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में बुधवार की देर रात को अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं खगड़िया और अरवल में नदी और धार में बारातियों की कार गिर गयी. इन हादसों में चार लोगों की मौत हुई है जबकि कई जख्मी हैं.

अरवल में नहर में गिरी बारात की कार, 4 लोगों की मौत

अरवल के सदर थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक कार सोन नहर में गिर गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतकों में पति-पत्नी और उनकी एक मासूम बच्ची भी शामिल है. एक अन्य युवती की भी इस हादसे में मौत हुई है. अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने आए ये लोग अरवल से दानापुर बारात जा रहे थे. बीच रास्ते में ही सदर थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी हैं.

ALSO READ: Bihar News: अरवल में नहर में गिरी बारात की कार, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत 4 लोगों की मौत

खगड़िया में धार में पलटी बारातियों की कार

गुरुवार को खगड़िया में भी एक कार धार में पलट गयी थी. चौथम थाना क्षेत्र में बदला घाट से करुआमोड़ जाने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ. जब मालपा के पास कुहासे के कारण अनियंत्रित होकर एक बारात की कार धार में पलट गयी.बाराती पानी में गिर गए. हालांकि 9 बाराती इस हादसे में बाल-बाल बच गए.

सुपौल और कटिहार में सड़क हादसे, चार लोगों की मौत

कटिहार में पूर्णिया-नारायणपुर हाइवे के मरंगी चौक के पास एक ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी हैं. वहीं सुपौल में बुधवार की रात को अलग-अलग दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जदिया थाना क्षेत्र के बघैली में तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक पेड़ से टकरा गयी और बाइक सवार दो लोगों की मौत इस हादसे में हो गयी. घना कुहासा होने की वजह से रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ है. वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी.

मुंगेर में सड़क हादसा

बिहार में कोहरे की वजह से कई जगहों पर बीते 24 घंटे में सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में कई लोग जख्मी हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मुंगेर में हवेली खड़गपुर – गंगटा थाना क्षेत्र के पड़ेरिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया. जहां से तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 


बांका में पिकअप और हाइवा की आमने-सामने टक्कर

बांका के बौंसी- हंसडीहा नेशनल हाईवे पर बौंसी बाजार में हाईवा द्वारा पिकअप गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया गया. घटना में पिकअप वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना बुधवार देर रात की है. बताया जाता है कि कोहरे की वजह से संभवत: यह घटना हुई है. हालांकि घटना में दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बच गये. हाईवा चालक संजय राय ने बताया कि वह अपने हाइवा पर झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लेकर सुल्तानगंज जा रहा था. जबकि बौंसी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी कौशल किशोर की पिकअप वाहन भागलपुर से नयागांव जा रही थी. बौंसी बाजार से थोड़ी ही दूरी पर इंडियन गैस एजेंसी के समीप दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें