Road Accident: पटना में ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन साल की बच्ची की मौत, पिता समेत दो लोग घायल

Bihar Road Accident: पटना जिला के दानापुर कैंट एरिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जबकि पिता समेत 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर हालत में घायलों को PMCH रेफर किया गया है.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2024 10:01 AM

Bihar Road Accident: पटना जिला के दानापुर कैंट एरिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जबकि पिता समेत 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर हालत में घायलों को PMCH रेफर किया गया है. मृतका की पहचान अन्या उर्फ परी के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो मनेर से दानापुर की ओर जा रही थी. इस बीच कैंट एरिया के पीर बाबा मजार के पास ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिता-पुत्री समेत 3 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गई.

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं बच्ची के पिता

मृतका के पिता की पहचान मनेर ऑटो पड़ाव निवासी अनिल कुमार के रूप में की गई है. जो पेशे से शिक्षक बताए जा रहे हैं. बुद्धा कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है. एक अन्य घायल का नाम प्रमोद कुमार है, जिसके पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं. सभी घायल PMCH रेफर हैं.

Also Read: टैक्स को लेकर पटना नगर निगम हुआ सख्त, 26 हजार घरों से वसूला जाएगा बकाया लगान

अपने घर से पटना आ रहा था परिवार

अनिल कुमार बुद्धा कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि बेटी प्ले स्कूल में पढ़ती थी. दशहरा की छुट्टी खत्म होने के बाद आज मनेर से अपने परिवार के साथ पटना लौट रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया. गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण यह दुर्घटना हुआ है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जबकि एक बच्ची की मौत हो गई है. घायलों को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से PMCH रेफर कर दिया गया है. दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version