राज्य के सात नेशनल हाइवे पर 58 ब्लैक स्पॉट को खत्म करने का काम अगले साल तक पूरा हो जायेगा. इनमें एनएच-2, एनएच-28, एनएच-30, एनएच-31, एनएच-57, एनएच-77 व एनएच-83 शामिल हैं. सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट एनएच-2 पर हैं. 58 ब्लैक स्पॉट में से 41 का काम एनएचएआइ करवायेगा. अन्य की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदारों को दी गयी है. इससे पहले 2020-21 में 18 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का लक्ष्य था, यह काम अंतिम चरण में है.
सूत्रों का कहना है कि राज्य के एनएच पर 2015-19 के बीच हुए सड़क हादसों के डाटा के आधार पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 58 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया था. उन सभी का रोड सेफ्टी ऑडिट करवाया गया. इसके आधार पर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की कार्ययोजना बनायी गयी.
एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन वत्स ने कहा कि राज्य में एनएच पर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट को हमेशा के लिए खत्म करना आवश्यक है.
Also Read: कोरोना संकट के बीच राहत, बिहार के नौ करोड़ लोगों को मई और जून माह का मुफ्त मिलेगा राशन
पटना जिले के मसौढ़ी मोड़ से आरपीएस स्कूल तक
भागलपुर जिले का नवगछिया जीरो माइल
इन जगहों पर बनाये जायेंगे सर्विस रोड
खगड़िया जिले के बगुलावा ढाला
खगड़िया जिले के पसराहा ढाला
भागलपुर जिले के नवगछिया में चापर मोड़ के पास
मुजफ्फरपुर जिले के नरियार
मुजफ्फरपुर जिले के खरीका चौक
मुजफ्फरपुर जिले में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास
मुजफ्फरपुर जिले में संगम घाट
गोपालगंज जिले में देवापुर
गोपालगंज जिले में बेलथारी
पटना जिले में न्यू बाइपास करमलीचक
खगड़िया जिले का सोनडीहा ढाला
औरंगाबाद जिले का केशव मोड़
औरंगाबाद जिले का खिरियावा
औरंगाबाद जिले में ओरा
गया जिले का करमौनी मोड़
गया जिले का सोभ बाजार
गया जिले का डोभी चेक पोस्ट
गया जिले का गोपालपुर
गया जिले का अकौना मोड़
मुजफ्फरपुर जिले में बारागी बाजार
मुजफ्फरपुर जिले में काली मंदिर के पास
मुजफ्फरपुर जिले में पनसलवा
मुजफ्फरपुर जिले में नेता चौक
मुजफ्फरपुर जिले में पतियाशा
मुजफ्फरपुर जिले में गराहा चौक
मुजफ्फरपुर जिले में मझौली चौक
मुजफ्फरपुर जिले में घपाहा
मुजफ्फरपुर जिले में भीखनपुरा
मुजफ्फरपुर जिले में सीआरपीएफ कैंप के पास
Posted By: Thakur Shaktilochan