Bihar: पटना के उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट, छह की संख्या में थे लुटेरे

Bihar: राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. हथियारबंद छह लुटेरों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को कब्जे में लेकर यह लूटपाट की है.

By Ashish Jha | June 3, 2024 1:54 PM
an image

Bihar: पटना. राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. दिनदहाड़े 6 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए. सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रहा था. अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों बाथरूम में बंद कर दिया. फिलहाल, इस घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

सभी नबाकब में थे

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है. दिनदहाड़े पांच की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए. सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रहा था. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी वहां से भागने में सफल रहे.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी इस मामले में पुलिस की टीम कुछ सही आंकड़ा बता पाएगी. फिलहाल सभी बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी समेत आसपास के सीटीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्छ ही लुटेरों की पहचान कर ली जायेगी.

Exit mobile version