संवाददाता, पटना प्रशांत किशोर ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि बिहार की बर्बादी में कांग्रेस और भाजपा का बराबर का योगदान है. लालू प्रसाद से मिलकर कांग्रेस बिहार में बर्बाद हो गयी, अब नीतीश कुमार से मिलकर भाजपा भी मिट जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के सेवानिवृत्त चार अधिकारी सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री का जनमत से कोई वास्ता नहीं है. इसके साथ ही कहा कि जनसुराज के राजनीतिक दल के रूप में दो अक्तूबर को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में घोषणा होगी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी घोषित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जन सुराज राइट टू रिकॉल पर अमल करेगा जिससे चुने हुए प्रतिनिधि यदि जनसुराज के संस्थापक सदस्यों का विश्वास खो देंगे तो उनको अपना पद छोड़ना होगा. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि विधानसभा का अगला चुनाव ट्रिपल एस (शराबबंदी, सर्वे, स्मार्ट मीटर) पर लड़ा जायेगा. पदयात्रा को अनवरत जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ पीके ने दावा किया कि जन सुराज का नेतृत्व योग्य से योग्यतम लोगों के हाथ में होगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज देश का पहला ऐसा दल होगा, जो अपने संविधान में राइट टू रिकाॅल का प्रावधान कर रहा है. ऐसा सत्ता के मद में पथभ्रष्ट होने की आशंका को निर्मूल करने के उद्देश्य से किया जा रहा. किसी भी मंडल के एक तिहाई संस्थापक सदस्य अगर जनप्रतिनिधि के प्रति शिकायत करते हैं तो बहुमत लेकर उसे वापस बुला लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है