बिहार के समस्तीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे किसी भाजपा नेता को धमका रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आडियो सही है. उक्त नेता के द्वारा विधानसभा चुनाव के समय से ही अनुशासनहीनता बरती जा रही थी. जिसके कारण भावावेश में बातें हुई है.
दूसरी ओर पार्टी सूत्रों का बताना है सोशल मीडिया में कमेंट के कारण उक्त नेता को जिलाध्यक्ष का कोपभाजन बनना पड़ा है. बता दें कि जिला भाजपा में इनदिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इससे पूर्व भी दलसिंहसराय में हुये जिला कार्यसमिति की बैठक से भाजपा के कई चर्चित चेहरे गायब थे.
वहीं दो दिन पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अभिनंदन समारोह में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुशांत अनिल और नगर भाजपा के राहुल कुमार के बीच मारपीट हो गई थी. जिसके बाद आपात बैठक कर दोनों को पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया था.
क्या है ऑडियो में- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में बीजेपी के जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के किसी नेता से बात कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा इस ऑडियो में कह रहे हैं, ‘समझ लो, कोई बचा नहीं पाएगा और अब आगे लिखे तो बात नहीं अगला एक्शन लेंगे.’ प्रभात खबर
Posted By : Avinish Kumar Mishra