17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: तेजस्वी के घोषणा पत्र पर सम्राट चौधरी व चिराग पासवान का तंज, पूछा- नौकरी के बदले लेंगे कितनी जमीन

Bihar: राजद की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने तंज कसा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि राजद नौकरी के बदले कितनी जमीन लेगी यह भी बताये.

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लालू यादव की पार्टी राजद ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. उसमें 24 जन वचन भी शामिल हैं. 500 में सिलेंडर, गरीब लड़कियों को एक साल में एक लाख की मदद के साथ एक करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा भी किया गया है. इसपर अब भाजपा ने तंज कसा है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार को भ्रष्टाचार में डूबा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि एक करोड़ देंगे, तो फिर कितनों की जमीन लेंगे.

लालू का परिवार सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकती है

सम्राट ने कहा कि लालू के परिवार ने ये नहीं बताया कि एक करोड़ लोगों को नौकरी देने के बदले जमीन कितना लेंगे, जमीन लेने की तैयारी है, लालू का परिवार सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकती है. एक करोड़ युवाओं को सपना दिखाकर उनकी जमीनों को कैसे लिखवाना है, इसका रोडमैप बनाया गया है. आपको बता दें आज तेजस्वी ने राजद का घोषणा पत्र जारी करते हुए 24 बड़े वादे किए. जिन्हें जनवचन का नाम दिया गया है. वहीं घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है.

जब भी सत्ता मिलती है तो क्या किया

चिराग पासवान ने कहा कि अच्छी बात है की तेजस्वी नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन उनको यह बताना चाहिए कि यदि यह लोग सही मायने में एक करोड़ लोगों को नौकरी दे सकते हैं तो एक लंबे समय तक इन्हीं के परिवार के लोग सत्ता में रहे हैं, क्यों नहीं दिया. इतना ही नहीं यह बात तो हर कोई जानता है कि इनलोगों ने कैसे लोगों को नौकरियां दी है. चिराग ने कहा कि यह पहली बार तो चुनाव हो नहीं रहा, इससे पहले आप लोग भी सत्ता में रहे इनके परिवार के दो लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी रहे तो जब सत्ता मिली तो इन कामों को क्यों पूरा नहीं किया. हकीकत तो यह है कि इनलोगों को जब भी सत्ता मिलती है तो यह लोग बहाना बनाना शुरू कर देते हैं और कहने लगते हैं कि यह गठबंधन का वादा नहीं हमारा वादा था और जब हमारी सरकार आएगी तब इसे पूरा किया जाएगा.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

तेजस्वी ने खूब किये वादे

राजद का घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर देश में इंडिया अलायंस की सरकार आई तो रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीबी से जूझ रही बहनों को 1 लाख रुपये की मदद देंगे. गैस सिलेंडलें र 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। 10 फसलों के लिए एमएसपी पूरे भारत में लागू किया जाएगा. अग्निवीर योजना को वापस लेने का भी वादा किया गया. साथ ही बिहार के 5 जिलों में नए एयरपोर्ट भी बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें