Bihar News: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, जानें इसकी पूरी समय सारिणी

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा 2025 की तिथि जारी कर दी गई है. आइए जानते है कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र कब तक लेना अनिवार्य है.

By Radheshyam Kushwaha | January 5, 2025 7:32 PM

Bihar News. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 27 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से पांच बजे तक संचालित होगी.

जानें कब तक ले सकेंगे प्रवेश पत्र

बोर्ड ने कहा है कि पंजीयन पत्र, प्रवेश पत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री 20 से 21 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होगा. विद्यालय के प्रधान 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों को पंजीयन एवं प्रवेश पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रायोगिक परीक्षा में विद्यालय में ही तीन से चार फरवरी तक आयोजित की जायेगी.

मध्यमा परीक्षा का मूल्यांकन कब से होगा?

प्रायोगिक परीक्षा का अंकपुटक, रौल सीट बोर्ड कार्यालय में पांच से छह फरवरी तक जमा किया जायेगा. मध्यमा परीक्षा का मूल्यांकन 13 फरवरी से शुरू होगा. सभी परीक्षक अपना नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 11 फरवरी को प्राप्त करेंगे.

Also Read: ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी में सहायक प्रोफेसर बनने का मौका, बिना किसी परीक्षा के होगा सिलेक्शन

Next Article

Exit mobile version