Bihar Sarkari Job: तेजस्वी यादव का सरकारी नौकरी पर स्टैंड, कहा- ज्यादा से ज्यादा लोगों को दी जाएगी रोजगार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रोजगार को लेकर सरकार सक्रिय है. सरकारी नौकरी के अलावा भी प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की कोशिश की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 5:59 PM
an image

पटना. बिहार में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार के युवाओं में एक उम्मीद जगी है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में ही 10 लाख रोजगार देने की बाद कही थी. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो केंद्र सरकार भी बिहार सरकार को देखकर नियुक्ति पत्र बांट रही है. इसके अलावा भी केंद्र सरकार बिहार की कई कामों को केंद्र में लागू कर रही है.

ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकार देगी नौकरी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रोजगार को लेकर सरकार सक्रिय है. सरकारी नौकरी के अलावा भी प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, नियुक्ति पत्र वितरण पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. अब उसे देखकर केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्र बांट रही है. ये तो बहुत बड़ी बात है.

बिहार के कई चीजों को केंद्र अपना रही है- डिप्टी सीएम

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि नियुक्ति पत्र ही नहीं सिर्फ, इसके अलावा भी केंद्र ने प्रशासनिक सहित कई चीजों को बिहार से अपना रही है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग तो आकड़ा के साथ नियुक्ति निकाले. लेकिन केंद्र सरकार आकड़ा बताए कि वो कितने पदों पर नियुक्ति निकाली है. बिहार में 12 करोड़ लगभग जनसंख्या है. इसके अधार पर 10 लाख नियुक्ति और रोजगार सृजन करने की बात कही जा रही है. इस आधार पर केंद्र भी नियुक्ति निकाले.

इस महीना के अंत में सिंगापुर जाएंगे लालू यादव- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो अच्छी बात है कि कम से कम इस मुद्दे पर तो केद्र सरकार आ गई. भेद- भाव और हिंसा की बात करने वाले कम से कम नौकरी के मुद्दा पर तो आ गए. वहीं, उन्होंने लालू यादव के सिंगापुर जाने पर कहा कि इस महीना के अंत में वो सिंगापुर इलाज के लिए जा सकते हैं.

Exit mobile version