23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sarkari Naukri: हिंदी सहायक प्राध्यापक के पदों पर होगी नियुक्ति, जारी हुआ साक्षात्कार का शेड्यूल

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से बुलाये गये सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अकादमिक भवन और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान कार्यालय भवन में लिया जाएगा.

बिहार में महागठबंध सरकार बनने के बाद से आए दिन विभागों में वैकेंसी की खबर आती रहती है. इसी क्रम में अब बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापकों के लिए साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया है. तीन से आठ नवंबर के बीच साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे. साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप में कुल 777 अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे. इस साक्षात्कार से सहायक प्राध्यापकों के 292 पदों को भरा जाएगा. साक्षात्कार के लिए सूची प्रकाशित कर दी गयी है.

आयोग को सौंपनी होंगी प्रमाण पत्र की प्रतियां

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से बुलाये गये सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अकादमिक भवन और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान कार्यालय भवन में लिया जाएगा. साक्षात्कार के लिए पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की तरफ से ऑन लाइन अपलोड किये गये अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों की दो-दो सत्यापित प्रतियां मूल प्रति के साथ साक्षात्कार की तिथि को अनिवार्य रूप से आयोग को सौंपनी होंगी. शैक्षणिक योग्यता संबंधी मूल प्रमाण पत्र, आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों को उनकी साक्षात्कार तिथि को ही सक्षम प्राधिकार से सत्यापन कराना होगा.

Also Read: Chhath Puja 2022 Geet : ये गीत छठ पूजा में इस बार आपको कर देंगे इमोशनल
हिंदी के लिए कुल 5643 आवेदन आये थे

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को पिता के नाम एवं उनके पते से बना मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अनिवार्य तौर पर प्रस्तुत कर सत्यापन कराना होगा. इन सभी मूल प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता की स्थिति में आयोग वैसे अभ्यर्थियों की पात्रता के संदर्भ में यथा समय समुचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा. साक्षात्कार की तिथि समय और स्थल की सूचना अभ्यर्थियों को भेजी जा रही हैं. साक्षात्कार दो पालियों में रखे गये हैं. पहली पाली में आने का समय सुबह आठ बजे और दूसरी पाली में आने का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है. जानकारी के मुताबिक हिंदी के लिए कुल 5643 आवेदन आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें