24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Scholarship: बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही छात्रवृति, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

बिहार के विद्यार्थियों को बेहतर उच्च शिक्षा मिले इसीलिए आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप दी जा रही है. इस योजना के तहत छात्र छात्राएं 80 से ज्यादा कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. जानें सब कुछ...

बिहार के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ वो छात्र छात्राएं उठा सकते हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत करीब 200 से अधिक कॉलेज और 80 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं. जिसमें विद्यार्थी अपने इच्छानुसार एडमिशन ले कर कोर्स पूरा कर सकते हैं. इस योजना का लाभ कैसा उठाया जा सकता है इसकी जानकारी यहां दी गई है

कौन कर सकते हैं आवेदन

  • बिहार के स्थायी निवासी ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं

  • 10 वीं पास छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं

  • 12 वीं कक्षा के छात्र भी इस योजना के आवेदन करने के पात्र होंगे

  • कॉलेज में नामांकन कराने या फिर फाइनल ईयर के छात्र भी इस योजना के लिए पात्र होंगे

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • फीस की रसीद

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र (मार्कशीट)

  • अभिभावक का हस्ताक्षर

  • छात्र का हस्ताक्षर

कैसे करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.ccbnic.in पर जाना होगा

  • यहां निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद यहां पूछी गई सभी जानकारी आपको दिए गए जगह में भरें

  • फॉर्म भरने के बाद अपना एप्लीकेशन रिसीप्ट और काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड कर लें

  • इस छात्रवृति योजना में सरकारी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत प्रमुख कॉलेज उपलब्ध हैं

  • SC / ST/ OBC/ Gen./Minority विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए कोर्स के अनुसार 100% तक छात्रवृति (40,000 रुपये से 75,000 रुपये तक) का लाभ प्रति वर्ष दिया जाता है.

  • इस योजना के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क किसी भी रूप में जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग, अलॉटमेंट या एडमिशन के नाम पर नहीं लिया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें