बिहार में ठंड की बढ़ती मार, पटना समेत इन जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी
Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. पटना, गोपालगंज, और मोतिहारी में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
Bihar School Closed: बिहार में ठंड की मार लगातार जारी है, और राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. पटना में DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कड़ी ठंड को देखते हुए 23 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.
बिहार के इन जिलों में भी स्कूल बंद करने का आदेश
इसी तरह, गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी. मोतिहारी में भी DM सौरभ जोरवाल ने 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़े: बिहार के इन जमीन मालिकों के लिए जारी हुआ निर्देश, कर लें ये काम वरना पड़ेगा महंगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. हालांकि, दिन में हल्की धूप की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्का कोहरा बना रहेगा और ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.