18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या बिहार में दिवाली से लेकर छठ तक बंद रहेंगे स्कूल! छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट

School Closed: बिहार के सरकारी स्कूलों में पहले दिवाली से लेकर छठ तक छुट्टी रहती थी, लेकिन इस साल के कैलेंडर में बदलाव किया गया था.

School Closed: बिहार के स्कूलों में दिवाली से छठ तक के अवकाश को लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, इस वर्ष के कैलेंडर में दिवाली और छठ से पहले स्कूलों में जो छुट्टियों की घोषणा हुई है, उनमें कटौती की गई है. इस वर्ष छठ महापर्व के दौरान खरना और नहाय-खाय की छुट्टी नहीं दी गई है. इस वजह से शिक्षकों और खासकर महिला शिक्षकों में रोष बढ़ गया है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार पर सवाल करना शुरू कर दिया है. विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने इसका ठीकरा विपक्ष पर ही फोड़ दिया और कहा कि छुट्टियों का यह कैलेंडर महागठबंधन सरकार के दौरान ही बन गया था. उस समय तेजस्वी यादव सत्ता में थे.

Diwali Chhath Holiday 1
क्या बिहार में दिवाली से लेकर छठ तक बंद रहेंगे स्कूल! छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट 2

महिला शिक्षकों को परेशानी

छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो जाती है. लेकिन कैलेंडर के अनुसार इस बार सरकारी विद्यालय छठ पूजा में नहाय-खाय और खरना के दिन खुले रहेंगे. इस निर्णय से महिला शिक्षकाओं को परेशानी हो रही है. शिक्षक संघ ने कहना है कि काफी संख्या में महिला शिक्षिका छठ पूजा करती हैं. छुट्टी नहीं होने से महिला शिक्षिका ज्यादा परेशान हैं. बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 31 अक्तूबर को दीपावली में मात्र एक दिन की ही छुट्टी दी गयी है. इससे घर से दूर पदस्थापित शिक्षकों को अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने में दिक्कत होगी. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी विद्यालयों में कार्यरत कुल शिक्षकों में 60 फीसदी महिला शिक्षिका हैं, जिनमें से अधिकतर महिला शिक्षिका महापर्व छठ खुद करती हैं.

कैलेंडर में क्या है

शिक्षा विभाग द्वारा जारी वर्ष 2024 के अवकाश तालिका में सात, आठ और नौ नवंबर को छठ पर्व की छुट्टी दी गयी है, जबकि चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत पांच नवंबर से नहाय-खाय के साथ हो रही है. वहीं, छह नवंबर को खरना, सात नवंबर को संध्याकालीन अर्घ व आठ को सुबह का अर्घ होना है. नहाय-खाय और खरना दोनों तिथियों को सरकारी विद्यालय खुले हैं. देश की आजादी से वर्ष 2023 तक हमेशा दीपावली से छठ तक स्कूलों में छुट्टी रहती थी, जबकि इस वर्ष 2024 में पहली बार दीपावली से छठ तक कि लगातार छुट्टी नहीं दी गयी है. शिक्षक संघ ने सरकार से अवकाश तालिका में संशोधन करने की मांग की है.

जदयू प्रवक्ता बोले- बात चल रही है

अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सफाई दी है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर सक्षम प्राधिकार से बात चल रही है. समय रहते इसका समाधान निकाला जाएगा. सरकार ने शिक्षा विभाग को इस मामले में देखने के लिए कहा है. ऐसे में बिहार के स्कूलों में दिवाली से छठ तक छुट्टियों की घोषणा की जाने की संभावना बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें: Nawada में लापता हुए तीन भाई, 35 करोड़ की ठगी का आरोप, चारों ओर हड़कंप

Bihar Politics: ‘तेजस्वी यादव का महागठबंधन में अस्तित्व नहीं बचा है’, नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें