Bihar School Closed: बिहार में 18 जनवरी के बाद भी बंद रहेंगे स्कूल? इस रिपोर्ट ने बढ़ायी संभावना…

Bihar School Closed: पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में स्कूल 18 जनवरी के बाद भी बंद किए जा सकते हैं? जानिए क्यों इसकी संभावना दिख रही है...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2025 4:05 PM

Bihar School Closed: बिहार में शीतलहर के प्रकोप अचानक बढ़ गया तो जिलों में छोटे बच्चों के लिए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में छोटे बच्चों की कक्षाओं को बंद रखा गया है. बिहार में ठंड का कहर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए स्कूल बंद रखने की अवधि भी आगे बढ़ायी गयी. कई जिलों में अब 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखे गए हैं. वहीं मौसम का मिजाज जिस तरह बना हुआ है. उसे देखते हुए अब ये भी संभावना बढ़ी है कि स्कूल बंद रखने की तिथि और भी बढ़ायी जा सकती है.

बिहार में कनकनी वाली ठंड, बंद किए गए स्कूल

पिछले कुछ दिनों से बिहार में प्रचंड ठंड ने दस्तक दी है. बर्फीली हवा की वजह से बिहार में कनकनी बढ़ी है. धूप के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. न्यूनतम ही नहीं, बल्कि अधिकतम तापमान भी काफी अधिक गिरा है. वहीं बिहार में ठंड बढ़ी तो पटना डीएम ने आगे भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया और 18 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए. भागलपुर समेत अन्य कई जिलों में भी स्कूल छोटे बच्चों के लिए बंद हैं. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट से यह संभावना बढ़ने लगी है कि आगे भी एहतियातन ऐसे फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि जिला प्रशासन परिस्थिति के अनुसार इसपर आगे निर्णय लेगा.

ALSO READ: भागलपुर से देवघर तक फोरलेन का बिछने जा रहा जाल, डेढ़ घंटे में अब अलग-अलग रूट से पहुंच जाएंगे बाबाधाम

पटना का मौसम, दो दिन बाद और बढ़ सकती है ठंड!

पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री शुक्रवार को रहा. राजधानी पटना समेत आसपास के न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होने की संभावना है. दिन का पारा भी तेजी से लुढ़का है. पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले दिनों में दिख सकता है और दो दिन बाद कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. बता दें कि अभी 18 जनवरी तक ही छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम को देखते हुए आगे इसपर कुछ निर्णय लिया जा सकता है. भागलपुर में शुक्रवार को अधिकत तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है.

खगड़िया में भी लिया गया निर्णय

खगड़िया में ठंड को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन 18 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया. डीईओ ने कहा कि कक्षा 1 से 8 वीं वर्ग के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है. डीईओ ने बताया कि पहले 6 से 11 जनवरी तक फिर 11 से 14 जनवरी से 16 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा?

बिहार में पूरे जनवरी तक राहत की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम पूर्वानुमान है कि ठंड अभी और कंपाएगी. 19 जनवरी तक रात के पारे में भी गिरावट की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बिहार में सर्द हवाएं अभी डेरा डाले रह सकती है और गलन वाली ठंड से राहत की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version