22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्कूलों में ठंड से एक दर्जन से अधिक बच्चे हुए बेहोश, शिक्षिका भी हुई अचेत, छात्र की गयी जान

Bihar School News: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने से स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कई बच्चे स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़े. एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया गया.

Bihar School News: बिहार में ठंड का प्रकोप अब बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से ठंड ने अपने तेवर कड़े किए हैं. इसका अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है जिन्हें विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ा तो स्कूलों में बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा. प्रदेश के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों बिगड़ी है. स्कूल में ही बच्चे अचेत होकर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. चंपारण में एक बच्चे की मौत स्कूल में हो गयी जबकि एक शिक्षिका भी बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ा और इसका असर बच्चाें पर पड़ने लगा तो कई जिलों में कक्षा का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया. वहीं कई स्कूलों की टाइमिंग बदली गयी.

मोतिहारी में स्कूल में बच्चे की मौत

बिहार का मौसम बदला और ठंड अब बढ़ने लगी तो प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में एक दर्जन से अधिक बच्चे ठंड की चपेट में पड़कर बीमार हो गए. उनकी तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गयी. इनमें कई बच्चे अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए. उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मोतिहारी के चकिया नगर परिषद क्षेत्र के बौधी मंदिर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया (बालक ) में कक्षा 6 का एक छात्र मनीष कुमार अचानक प्रार्थना के दौरान थरथराने लगा और जमीन पर गिर गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मोतिहारी में शिक्षिका भी हुई बोहेश

मोतिहारी के रामगढ़वा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकनी में एक शिक्षिका अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. ग्रामीणाें ने अलाव और तेल मालिश की व्यवस्था की तो उनकी सेहत में सुधार आया. रामगढ़वा में ही ठंड से एक छात्र अचाकन बेहोश होकर स्कूल में गिर पड़ा. भीषण ठंड के कारण राजकीय मध्य विद्यालय घरियारीचक में वर्ग सात के एक छात्र के बेहोश हो गया . उक्त छात्र थाना क्षेत्र के सुलसाबाद गांव निवासी तबरेज आलम के पुत्र तसीम रजा 12 वर्ष है. प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने बताया कि बेहोश होते देख शिक्षकों द्वारा उक्त छात्र को तेल मालिश कर आग तपाकर ठीक होने पर घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक छात्रों के लिए विद्यालय बंद कर दिया गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, मौत का तांडव शुरू, 6 डिग्री से नीचे गिरा पारा
चंपारण में स्कूल में बिगड़ी छात्रा की तबीयत

मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय मधुडीह में शुक्रवार को ठंड लगने से विद्यालय की एक छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई. उक्त बच्ची शीतलपुर गांव के विनोद शाह की पुत्री सुगम कुमारी है. वह 8वीं वर्ग की छात्रा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने बताया कि सुगम कुमारी जैसे ही पढने के लिए विद्यालय पहुची है तब तक उसकी तबीयत खराब हो गयी.बच्ची जोर जोर से खांसने लगी. तबीयत खराब होने की सूचना उसके परिजन को दी गयी व एम्बुलेंस मंगवाकर उक्त बच्ची को इलाज के लिए चकिया भेज गया दिया गया है.

Also Read: बिहार में काल बनी ठंड, सड़क पर मजदूर व स्कूल में छात्र की मौत, प्रार्थना के दौरान थरथराकर गिर रहे बच्चे
पश्चिम चंपारण में ठंड से बेहोश हुई दो छात्राएं

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डीके शिकारपुर कन्या में वर्ग एक की छात्रा शबाना खातून अचानक बेहोश हो गयी. छात्रा के बेहोश होने के बाद स्कूल की प्राचार्य अंजु कुमारी और मुखिया राहुल कुमार जायसवाल ने छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां छात्रा का इलाज किया गया. स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजु कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्कूल में आयी वर्ग एक की शबाना खातुन अचानक कांपने लगी और क्लास में ही बेहोश हो गयी. वहीं योगापट्टी प्रखंड के हथिया शिव मंदिर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवघरवा में शुक्रवार के दिन हाथिया गांव निवासी अशोक साह की पुत्री आंचल कुमारी गिर गई. प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने बताया कि बच्ची को ठंड लग गयी थी. बच्ची के गिरने के बाद बच्ची उल्टी करने लगी. जिससे हम सभी शिक्षक डर गए. लोगों ने आग तपाया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को उसके घर भेज दिए.

सीवान में कई बच्चे स्कूल में ठंड लगने से हुए बेहोश

सीवान में शुक्रवार को बड़हरिया प्रखंड के उमवि कन्या कोइरीगांवा की सातवीं कक्षा की एक छात्रा ठंड की वजह से गिरकर बेहोश हो गयी. बताया जाता है कि सातवीं कक्षा की छात्रा चुलबुली कुमारी के बेहोश होते ही विद्यालय में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विद्यालय के एचएम ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कोइरीगांवा के पंकज गिरि की पुत्री व सातवीं कक्षा की छात्रा चुलबुली कुमारी अचानक अपने वर्गकक्ष में अचेत हो गयी. उसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं व बच्चियों ने उसे लेटाकर हाथ-पैर में तेल मालिश की. उसके बाद छात्रा के पिता पंकज गिरि को सूचना दी गयी. उन्होंने बच्ची को डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां बेहोश होने का कारण ठंड लगना बताया. अब वह स्वस्थ बतायी जाती है. वहीं, गुरुवार को मवि हरदियां की तीसरी कक्षा का छात्र बिट्टू कुमार भी ठंड लगने से बेहोश हो गया था, जो हरदियां का बताया जाता है. वहीं, उमवि महबूबछपरा की आठवीं कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी ठंड से कांपने लगी व उसकी तबीयत बिगड़ गयी. शिक्षकों ने छात्रा को उसके गांव कंहौली पहुंचाया.

मुजफ्फरपुर में शीतलहर, ठंड से कई बच्चे स्कूल में हुए बेहोश

मुजफ्फरपुर जिले में शीतलहर जारी है. इस कारण स्कूली बच्चे ठंड की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. शुक्रवार को कुढ़नी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चढ़ुआ पूर्वी में पांचवीं की छात्रा गुड़िया कुमारी प्रार्थना के समय ठंड लगने से बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी. इसके बाद विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. एचएम प्रेम कुमार सिंह ने बेहोश छात्रा को अपने कक्ष में बैठाया और हीटर जलाकर आग तपवाया गया़ इसके बाद प्राथमिक उपचार कराया गया. स्थिति सामान्य होने पर परिजनों को बुलाकर छात्रा को घर भेज दिया गया.

स्कूल में बेहोश होकर गिरे बच्चे..

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के उमवि गोसाईपुर और उमवि पानापुर में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के कारण एक छात्र व एक छात्रा की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में तीसरी कक्षा की छात्रा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसाईपुर में छठी कक्षा के छात्र ठंड लगने से कक्षा में ही कांपने लगे. इसके बाद दोनों बच्चों को शिक्षकों ने अलाव जलाकर व चादर ओढ़ाकर संभाला़ इसके बाद परिजनों को बुलाकर दोनों को घर भेज दिया गया. गोसाईपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि दिनेश सहनी के पुत्र मौसम की तबीयत बिगड़ी थी़ सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचे. तब तक शिक्षक वहां चिकित्सक को भी बुला चुके थे. इलाज और अलाव तापने से छात्र की तबीयत में सुधार होने पर उसे घर ले जाया गया.

भागलपुर में शिक्षिका व छात्राएं स्कूल में हुई बेहोश

भागलपुर में शुक्रवार को नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रसीदपुर में छुट्टी के समय शिक्षिका स्कूल में ही बेहोश हो गयी. यह देख स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षकों की मदद से उन्हें उठाया गया. तुरंत शिक्षिका को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. शाम स्कूल हेडमास्टर के साथ छुट्टी के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में शिक्षिका ऋतु कुमारी बेहोश हो गयी. आशंका है कि उन्हें ठंड लग गयी होगी. शिक्षिका अभी समान्य स्थिति में है. शिक्षक दिलीप कुमार ने इस बारे में जानकारी दी. उधर रामपुर खुर्द पंचायत के रामवती कन्या विद्यालय में चार बच्ची बेहोश हो गयी. स्कूल के शिक्षक हिमांशु शेखर ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को अचानक दो छात्रा बेहोश हो गयी थी. शुक्रवार को भी दो छात्रा अचानक कांपने लगी. फिर किसी तरह बच्चियों को महिला शिक्षिका ने संभाला. बच्ची को तुरंत आराम करने घर भेजा गया. हालांकि उन छात्राओं कि भी हालत अब सामान्य है.

बिहार में आठवीं तक कक्षाएं बंद की गयी

बक्सर, वैशाली, बेगूसराय समेत कई अन्य जिलों में भी स्कूलों में बच्चे बेहोश होकर स्कूल में गिर गए. वहीं ठंड का बढ़ता प्रकोप देखकर सूबे के स्कूलोंं में आठवीं तक कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद कर दी गयी है. ठंड बढ़ने और घने कोहरे को देखते हुए डीएम ने जिलों में आदेश जारी किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें