देश में कोरोना(coronavirus) के बढ़ते खतरे को देख बिहार भी सतर्क है. स्कूलों को खोले जाने के मामले पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए अभी स्कूल खोलने का सही समय नहीं है. हम परिस्थितियों का मूल्यांकन कर इस सदंर्भ में उचित कदम उठायेंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में उच्च शिक्षा की बेहतरी भी है. हम जल्द ही रिव्यू कर कुछ मामलों में निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाने के लिए विशेष प्लान पर काम करेंगे.
शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि फीस वसूली की मनमानी पर नियंत्रण लगाया जायेगा. प्राइवेट स्कूलों का महत्व है,लेकिन उनकी मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. मनमानी पर नियंत्रण के लिए नियम-कानून बनाने पर विमर्श किया जायेगा. इससे पहले शिक्षा मंत्री चौधरी ने सचिवालय पहुंच कर विभाग का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और अन्य अफसर मौजूद रहे.
Also Read: Sarkari Naukri : बिहार में निकलेगी बंपर वैकेंसी, शिक्षा समेह छह विभागों में होंगी डेढ़ लाख से अधिक नियुक्तियां
बतौर शिक्षा मंत्री कार्यभार ग्रहण करने के बाद अशोक चौधरी ने अपने कार्यालय में करीब एक घंटे तक अफसरों के साथ औपचारिक तौर पर चर्चा की. कॉलेजों में महिलाओं के एडमिशन के दौरान दी जाने वाली वित्तीय छूट समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा. बैठक में मुख्य तौर पर प्रधान सचिव संजय कुमार, विशेष सचिव शिक्षा,सभी निदेशक एवं अन्य अफसर मौजूद रहे.
Posted by: Thakur Shaktilochan