Patna School Reopen: राजधानी पटना के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में अभी बच्चों को आने की अनुमति नहीं, जानें वजह…
पटना: अनलॉक-4 के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए अपने शिक्षकों से सलाह व डाउट क्लियर करने को लेकर स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी है. सरकार की ओर से कोरोना से बचाव की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी. लेकिन, शहर के ज्यादातर स्कूलों ने बताया कि अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों में कंपार्टमेंटल परीक्षा का सेंटर भी है. इस वजह से भी अभी सीनियर बच्चों को स्कूल आकर डाउट क्लियर करने की सुविधा नहीं मिल रही है. कुछ स्कूलों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने व फर्स्ट टर्म एग्जाम होने के बाद बच्चों को स्कूल आकर शिक्षकों से सलाह लेने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे में शहर के ज्यादातर स्कूल प्रबंधकों ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
पटना: अनलॉक-4 के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए अपने शिक्षकों से सलाह व डाउट क्लियर करने को लेकर स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी है. सरकार की ओर से कोरोना से बचाव की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी. लेकिन, शहर के ज्यादातर स्कूलों ने बताया कि अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों में कंपार्टमेंटल परीक्षा का सेंटर भी है. इस वजह से भी अभी सीनियर बच्चों को स्कूल आकर डाउट क्लियर करने की सुविधा नहीं मिल रही है. कुछ स्कूलों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने व फर्स्ट टर्म एग्जाम होने के बाद बच्चों को स्कूल आकर शिक्षकों से सलाह लेने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे में शहर के ज्यादातर स्कूल प्रबंधकों ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
स्कूल प्रबंधकों ने क्या कहा
संत माइकल हाइस्कूल
प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग ने बताया कि अभी स्कूल में कंपार्टमेंटल परीक्षा का सेंटर है. परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक फिर अभिभावकों से रायशुमारी की जायेगी. उसके बाद संभवत: 5 अक्तूबर के बाद से बच्चों को स्कूल आकर शिक्षकों से सलाह लेने की अनुमति मिलेगी.
संत कैरेंस सेकेंड्री स्कूल
प्राचार्य मेरी कुट्टी ने बताया कि अभी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर सोमवार से एक गार्जियन के साथ बच्चे आ सकते हैं. अभी फिलहाल स्कूल में डाउट क्लास नहीं चलेगी. फर्स्ट टर्म एग्जाम के बाद ही यह सुविधा 9वीं से 12वीं के बच्चों को दी जायेगी.
Also Read: Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल जाएंगे सभी स्कूल, अभिभावकों की सहमति के बाद ही आ सकेंगे बच्चे…
लोयला हाइस्कूल
स्कूल प्रबंधक ने बताया कि सीनियर वर्ग के बच्चों को स्कूल आने को लेकर अभिभावकों से ऑनलाइन बातचीत की गयी थी. जिसमें ज्यादातर अभिभावकों ने फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद स्कूल प्रशासन फिलहाल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
संत जेवियर हाइस्कूल
स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने बताया की फिलहाल अभिभावक कोरोना के केसे को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं. स्कूल प्रबंधक ने भी अभिभावकों की रायशुमारी के बाद फिलहाल स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर से स्कूल में सेकेंड टर्म एग्जाम शुरू हो रहा है उसके बाद फिर से मीटिंग कर निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल ऑनलाइन क्लास में बच्चों की सुविधा के लिए एक पीरियड और बढ़ा दिया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya