बिहार के स्कूली बच्चों को बिना 75% हाजिरी के मिलेगी साइकिल-पोशाक की राशि, जानें कब तक मिलेगा यह लाभ
बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति सहित सभी योजनाओं की राशि दी जायेगी. अब छात्रों को हाजिरी का हवाला देकर इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं किया जा सकेगा. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया.
बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति सहित सभी योजनाओं की राशि दी जायेगी. अब छात्रों को हाजिरी का हवाला देकर इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं किया जा सकेगा. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया.
बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रदेश के स्कूली बच्चों को पोशाक,साइकिल या स्कॉलरशिप वगैरह की राशि देने में हाजिरी की अनिवार्यता नहीं देखी जायेगी. यानी जिन बच्चों की उपस्थिति 75% नहीं रही है उन्हें भी इसका लाभ मिल सकेगा. हालांकि ये सुविधा केवल इस साल के लिए ही दिया जा रहा है.
सरकार ने कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद रहने के कारण यह फैसला लिया है. बैठक में कुल 45 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. जिसमें यह फैसला भी शामिल है. बच्चों को यह राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. और इसी माह यह राशि उनके खाते में भेजी जानी है.
वहीं बिहार में स्थापित अनुदानित 703 हाई स्कूल और 549 इंटर कॉलेजों को तीन साल के अनुदान के लिए 842 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जिसे जल्द ही शिक्षा संस्थानों को भेज दिया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan