बिहार में मालवीय के विचारों को बढ़ाने के लिए खुलेगा स्कूल
Patna News : भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए पटना में मालवीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी.
महामना मालवीय मिशन का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न आइआइटी पटना में बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ जुटान संवाददाता, पटना भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए पटना में मालवीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी. करीब चार बीघे जमीन में निःशुल्क आवासीय विद्यालय खोले जाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए फंड भी जुटने लगा है. ये बातें महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने कहीं. वे बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन महामना मालवीय मिशन की ओर से आइआइटी पटना में आयोजित 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में मालवीय जी की बगिया बीएचयू से निकले हजारों छात्र अलग-अलग क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं. सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की कवायद होगी. मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि अधिवेशन में प्रस्ताव पास हुआ है कि बिहार के नालंदा विवि, पटना विवि और आइआइटी पटना में मालवीय अध्ययन पीठ स्थापित करने के लिए पहल की जायेगी. वहीं, महामना मालवीय मिशन की बिहार इकाई ने बिहार के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का नाम महामना के नाम पर करने का संकल्प अधिवेशन में लिया है. अधिवेशन के सूत्रधार और लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि बीएचयू की यादों को जीवंत बना महामना के संस्कारों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. सचिव आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अधिवेशन में सभी राज्यों से बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्र आये हैं. इनमें त्रिपुरा, गुजरात, लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद, ओडिशा, बेंगलुरु, आगरा, नेपाल, मुंबई, काठमांडू व अमेरिका के एलुमिनी शामिल हुए. अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में हरिशंकर सिंह चुने गये. मौके पर वेद प्रकाश सिंह, एसपी एटीएस बिहार संजय सिंह, सत्या श्रीवास्तव, आइआइटी पटना के निदेशक टीएन सिंह, केवि के कुलपति प्रो रामाशंकर दूबे, मृत्युंजय, रजनीकांत आदि रहे. बीएचयू से निकली रोशनी बिहार को जगमग बना रही विप के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संबोधन में कहा कि बीएचयू से पढ़कर निकले लोग अलग-अलग क्षेत्रों को जगमग बना रहे हैं. पूर्व डीजी होमगार्ड राकेश कुमार मिश्रा ने बीएचयू की पुरानी यादें साझा कीं. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि मालवीय जी के पुण्य का ही फल है कि बिहार ही नहीं पूरे देश में बीएचयू के छात्र समाज में बदलाव ला रहे हैं. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप सभापति अवधेश नारायण सिंह रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में किलकारी बाल भवन के बच्चों ने बिहार राज्य गीत व लोक संगीत की प्रस्तुति दी. 20 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है