बिहार में ठंड को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानें नया शेड्यूल कब से होगा लागू

Bihar Schools New Timing: बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है. अब, सभी स्कूलों की कक्षाएं 20 जनवरी से 25 जनवरी तक सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी.

By Anshuman Parashar | January 19, 2025 5:27 PM
an image

Bihar Schools New Timing: बिहार में शीतलहर के असर को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला लिया है. अब, सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी. पहले, ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब नए आदेश के तहत स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है. यह बदलाव बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठंड के समय को बेहतर तरीके से समायोजित करने के लिए किया गया है.

20 जनवरी से 25 जनवरी तक नई टाइमिंग लागू

पटना और आसपास के जिलों में बढ़ती ठंड की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब सभी स्कूलों में कक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगी. पहले, छोटे बच्चों के लिए सुबह जल्दी स्कूल आना मुश्किल हो रहा था, लेकिन नई समयसीमा से बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी. सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक की कक्षाएं चलने से बच्चों को ठंड से बचने और उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां करे क्लिक

सर्दी को देखते हुए उठाया गया कदम

पटना में इस समय ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. नई समयसीमा के तहत स्कूलों को सुबह जल्दी खोलने की बजाय बच्चों को आराम से समय पर आने और ठंड से बचने का मौका मिलेगा. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों में कक्षाएं 9 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे.

Exit mobile version