विजय मर्चेंट ट्रॉफी : प्लेट ग्रुप के फाइनल मैच में बिहार की जीत पक्की

भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने 330 रनों की बढ़त बना कर त्रिपुरा के सामने जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:38 AM

पटना. भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने 330 रनों की बढ़त बना कर त्रिपुरा के सामने जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में त्रिपुरा ने चार विकेट पर 75 रन बना लिया है. बिहार ने अपनी पहली पारी में 97.02 ओवर में 279 रन बनाये. दूसरी पारी में 92 ओवर में 208 रन बनाकर मैच में अपनी बढ़त को 330 तक पहुंचा दिया. पहली पारी में बिहार की तरफ से सार्थक झा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की अहम पारी खेली. मोहित ने नाबाद रहते हुए 63 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. दूसरी पारी में अनिमेष राज 44 रन, प्रीतम राज 41 रन, विवेक आनंद 25 रन और मोहित कुमार ने 22 रनों की पारी खेली. पहली पारी में त्रिपुरा के पृथिराज गोप ने तीन विकेट झटके, जबकि शुभदीप पॉल और किशन सरकार ने दो-दो विकेट हासिल किये. महीन और ओमकार को एक-एक विकेट मिला. दूसरी पारी में सिद्धार्थ देबनाथ को चार विकेट लिये. महीन और किशन को 2-2 विकेट मिले. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 37 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिये हैं. त्रिपुरा की तरफ से मैनक सहा ने 23 रन बनाये. राजदीप 34 रन बनाकर नाबाद हैं. बिहार के मोहित कुमार को दो विकेट झटके. अनिमेष और सत्यम को 1-1 विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version