बिहार में ड्रोन की मदद से पहाड़ों पर लगेगा सीड बॉल, पढ़िए कितने करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य

बिहार को ग्रीन बनाने के उदेश्य से इस वर्ष पूरे बिहार में करीब 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय किसान और जीविका दीदी की भी मदद लेगा.

By RajeshKumar Ojha | June 29, 2024 7:58 AM

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश दुनिया में तेजी से बदलते जलवायु परिवर्तन को देखते हुए यह आह्वान किया है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि ग्रीन बिहार बनाने के उदेश्य से इस वर्ष पूरे बिहार में करीब 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय किसान और जीविका दीदी की भी मदद लेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ जिला पहाड़ और जंगल से घिरा है. उन क्षेत्रों में मैनुअल तरीके से सीड बॉल लगाये जायेंगे. जहां पर जरुरत पड़ेगा वहां वन विभाग ड्रोन और हेलिकॉप्टल की भी मदद लेगा. इसके लिए हमने सभी पहाड़ो को सर्वे करने का गया, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद के डीएम को निर्देश दे दिया है.

ये भी पढ़ें…

NEET Paper Leak: इलाहाबाद व जोधपुर से लौटी मुजफ्फरपुर पुलिस, शेयर किया सॉल्वर गैंग

Next Article

Exit mobile version