नीति आयोग के साथ हुई बैठक
बिहार ने विकास योजनाओं का रोड मैप तैयार करने के लिए नीति आयोग के अंतर्गत गठित सलाहतार समिति के साथ विचार-विमर्श किया.बुधवार को आयोग के सदस्य प्रो रमेश चंद की अध्यक्षता में पूर्वोदय राज्यों के विकास को लेकर समिति का विशेष सत्र का आयोजित किया गया. इसमें बिहार ने विकास कार्यों के लिए केंद्र से मदद मांगी.बिहार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य,कौशल विकास,रेल,उद्योग,सेज और औधोगिक इकाइयों की स्थापना,प्रति व्यक्ति ऋण की उपलब्धता,सिंचाई और कृषि आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर अद्यतन स्थिति व आगे का रोडमैप तैयार करने पर भी चर्चा की गयी.बिहार ने इसको लेकर केंद्र से अपेक्षित मदद भी मांगी.बैठक में बिहार के योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार शामिल हुए.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2024-25 में पूर्वोदय राज्यों के अंतर्गत पांच राज्यों बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व आंध्र प्रदेश को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है