23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट का बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक लाख 21 हजार सैंपलों की हुई जांच, 500 पहुंची मृतकों की संख्या

पटना : बिहार में में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हुई. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 21 हजार 320 सैंपलों की जांच की गयी है. प्रतिदिन जांच का यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है. दूसरे स्थान पर यूपी रहा, जहां पिछले 24 घंटे में 96.1 हजार सैंपलों की जांच की गयी. अब तक बिहार में 14 लाख 98 हजार 752 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

पटना : बिहार में में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हुई. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 21 हजार 320 सैंपलों की जांच की गयी है. प्रतिदिन जांच का यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है. दूसरे स्थान पर यूपी रहा, जहां पिछले 24 घंटे में 96.1 हजार सैंपलों की जांच की गयी. अब तक बिहार में 14 लाख 98 हजार 752 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक, बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 98370 हो गयी है. वहीं, अब तक 65307 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की रिकवरी रेट 66.39 प्रतिशत हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 500 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में बिहार के पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में दो-दो, बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा और शेखपुरा में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

अब तक पटना में 94, भागलपुर में 40, गया में 32, रोहतास में 26, मुंगेर में 23, नालंदा में 23, मुजफ्फरपुर में 21, वैशाली में 21, पूर्वी चंपारण में 19, भोजपुर में 18, समस्तीपुर में 15, सारण में 14, बेगूसराय में 13, दरभंगा में 12, नवादा में 11, पश्चिम चंपारण में 11 और सिवान में 10 लोगों की मौतें हुई हैं.

वहीं, अररिया में 09, कैमूर में 09, जहानाबाद में 07, औरंगाबाद में 06, खगड़िया में 06, सुपौल में 06, बक्सर में 05, जमुई में 05, किशनगंज में 05, सीतामढ़ी में 05, अरवल में 04, बांका में 04, कटिहार में 04, लखीसराय में 04, मधेपुरा में 04, मधुबनी में 04, पूर्णिया में 04, शेखपुरा में 03, गोपालगंज में 01, सहरसा में 01 और शिवहर में 01 व्यक्ति की मौत अब तक कोविड-19 से हो चुकी है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें