पटना IGIMS के आइसोलेशन समेत कई वार्ड हुए सील, मरीजों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट
राजधानी पटना के आइजीआइएमएस के आइसोलेशन वार्ड, डायलिसिस रूम समेत कई वार्ड को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक 72 घंटों तक इसे सील रखा जायेगा.
पटना : राजधानी पटना के आइजीआइएमएस के आइसोलेशन वार्ड, डायलिसिस रूम समेत कई वार्ड को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक 72 घंटों तक इसे सील रखा जायेगा. इसके बाद इसका कल्चर टेस्ट होगा. सब ठीक रहने के बाद इसे दुबारा मरीजों के लिए खोला जायेगा. सील किये गये वार्डो में भर्ती मरीजों को अन्य वार्डो में भेज दिया गया है. शुक्रवार को यहां पूर्व से भर्ती तीन मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी. ये मरीज गैस्ट्रो मेडिसिन वार्ड, जेनरल मेडिसिन वार्ड और नेफ्रोलोजी वार्ड में भर्ती थें. इसके बाद आइजीआइएमएस में हड़कंप मच गया था. यहां भर्ती लगभग सभी मरीजों की अब तक कोरोना जांच हो चुकी है. अभी यहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है.
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग बना रहा है क्वारेंटिन लिस्ट
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले आइजीआइएमएस के डाॅक्टरों, नर्साें और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारेंटिन में भेजा जायेगा. इनकी लिस्ट बनाने का जिम्मा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को दिया गया है. विभाग अब इसका लिस्ट बना रहा है. इसकी दो श्रेणियां होंगी. पहली श्रेणी उनकी होगी जो पाॅजिटिव मरीज से सीधे संपर्क में आये हैं. इन्हें आइजीआइएमएस के पावर ग्रीड विश्राम घर में रखा जायेगा. वहीं दूसरी श्रेणी उनकी होगी जो पाॅजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आये हैं लेकिन शक के दायरे में हैं. इन्हें होम क्वारेंटिन में भेजा जायेगा. वहीं इस तरह की समस्या से आगे कैसे निपटा जाये इसको लेकर आइजीआइएमएस प्रशासन आज सभी एचओडी के साथ बैठक करेगा. उम्मीद है कि इसमें डाॅक्टरों और अन्य कर्मियों को रोस्टर प्रणाली से ड्यूटी लगाने पर कोई फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को राज्य भर में कुल 26 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं 26 अप्रैल को 26 मरीज मिले हैं.