Loading election data...

बिहार में शराब पीने वालों के कारण दबोचे जा रहे पिलाने वाले, अब तक 100 से अधिक मामले में माफिया धराये

बिहार में पीने वाले अब शराब पिलाने वालों को भी धड़ल्ले से पकड़वा रहे हैं. पिछले करीब एक महीने में विभिन्न जिलों में ऐसे 100 से अधिक मामलों में शराब पिलाने वाले माफियाओं को पकड़ते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 11:07 AM

Bihar Sharab News: पीने वालों की निशानदेही पर शराब पिलाने वाले खूब पकड़े जा रहे हैं. पिछले करीब एक महीने में विभिन्न जिलों में ऐसे 100 से अधिक मामलों में शराब पिलाने वाले माफियाओं को पकड़ते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी. इसके साथ ही पीने वालों को राहत दी गयी. मद्य निषेध आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर दिख रहा है.

मार्च में 11888 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

मार्च महीने में ही अवैध शराब के खिलाफ करीब 84 हजार छापेमारी करते हुए 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में 11888 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 3.76 लाख बल्क लीटर शराब बरामद की गयी. इस दौरा होम डिलिवरी करने वाले 917 लोग भी गिरफ्तार किये गये. मार्च महीने में मद्य निषेध विभाग द्वारा गिरफ्तार किये गये 1498 लोगों में 1013 शराब पिलाने वाले, जबकि मात्र 485 पीने वाले हैं.

हर माह बढ़ रही केस ट्रायल की संख्या

आयुक्त ने बताया कि मद्य निषेध से जुड़े केसों का ट्रायल पूरा होने की संख्या हर माह बढ़ रही है. जनवरी में 57 और फरवरी में 87 केसों के बाद मार्च महीने में 103 केसों के ट्रायल पूरे किये गये. दो अप्रैल तक कुल 1.16 लाख केसों का ट्रायल शुरू हो गया है, जिसमें 1939 का ट्रायल पूरा कर 1194 व्यक्तियों को सजा दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि कोलकाता और विशाखापतनम की दो कंपनियों को शराब पकड़ने में माहिर स्निफर डॉग की आपूर्ति करने का टेंडर दे दिया गया है. इनके द्वारा 50 स्निफर डॉग मुहैया कराये जायेंगे.

Also Read: बिहार में शराबबंदी के नये नियम, पहली बार पीते पकड़ाए तो 2000 से 5000 तक जुर्माना, दूसरी बार पकड़ाने पर…
डॉग स्कवाड ने पिछले साल जब्त करवायी 70 हजार लीटर शराब

बिहार पुलिस में मौजूद श्वान दस्ता शराब को जब्त करने के अलावा बम समेत अन्य संवेदनशील सामग्रियों की बरामदगी करने में काफी कारगर साबित हो रहा है. पिछले वर्ष करीब 70 हजार लीटर शराब बरामद हुई थी, जिसमें 47 हजार 950 लीटर जावा महुआ, 20 हजार 215 लीटर देशी और एक हजार 539 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके साथ ही इस कारोबार से जुड़े 341 आरोपितों की गिरफ्तारी भी अवैध सामानों के साथ इनकी निशानदेही पर की गयी है. ये श्वान दस्ते सुदूर या दियारा इलाके में शराब की बरामदगी में काफी कारगर साबित हो रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version