18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार में दूध और तेल के टैंकरों से निकल रहे शराब, इन दो राज्यों से भेजी जाती है बड़ी खेप…

Bihar News: बिहार में दूध और तेल के टैंकरों से शराब के खेप निकल रहे हैं. चौंकिए मत, जरा इन तस्वीरों को देखिए. असम और अरुणाचल से किस तरह शराब की तस्करी बिहार में की जा रही है.

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन शराब कारोबारी चोरी-छिपे बाहरी राज्यों से शराब की सप्लाई करवाने की कोशिश करते रहते हैं. पुलिस आए दिन इन शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. पिछले दिनों जहरीली शराब से मौत के बाद जब कई जिलों में कोहराम मचा तो सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और बढ़ायी गयी. इस दौरान जब्त की गयी शराब की अलग-अलग खेप की कार्रवाई में हैरान करने वाली चीजें सामने आयी हैं. कहीं तेल तो कहीं दूध के टैंकर में छिपाकर शराब का खेप लाया जा रहा था. खासकर असम और अरुणाचल प्रदेश से शराब की खेपें तस्करों के द्वारा भेजी जा रही हैं.

डेयरी के फर्जी टैंकर में छिपाकर भेजा गया शराब

पूर्णिया में पिछले दिनों सदर थाना की पुलिस ने गुलाबबाग जीरोमाइल से कसबा जाने वाली फोरलेन सड़क पर एक ट्रक कंटेनर को पकड़ा था. यह कंटेनर यूपी नंबर का था जिसमें 767 कार्टून में भरी शराब की बोतलें बरामद की गयी थी. 6894 लीटर विदेशी शराब का खेप बिहार में खपाने की तैयारी थी. पुलिस ने कंटेनर के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया था. हैरान करने वाली बात यह है कि करीब 80 लाख मूल्य के ये शराब जिस कंटेनर टैंक में थे उसमें फर्जी तरीके से सुधा डेयरी का लोगो लगाया गया था, ताकि पुलिस को यह लगे कि इसमें दूध है.

ALSO READ: ‘बचाओ..जबरदस्ती ले जा रहा’ पटना में जबरन कार में खींचने पर चिल्लायी छात्रा, जानिए क्या था पूरा मामला…

अरूणाचल प्रदेश में बना शराब बिहार भेजा जा रहा था

पूर्णिया में पकड़ाये टैंकर चालक एवं खलासी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने असम के तीनसुकिया से इस खेप को लोड कराया था. शराब का खेप मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था. पूर्णिया एसपी ने बताया कि शराब अरूणाचल प्रदेश में बनाया हुआ है. बरामद विदेशी शराब एक ही ब्रांड के हैं. जिस टैंकर को जब्त किया गया उसका चालक और खलासी यूपी का निवासी है. करीब दो वर्षों के बाद इतना बड़ा खेप बरामद किया गया है.

जूट के बीच छिपाकर ट्रक में शराब की खेप भेजी गयी

अररिया के जोकीहाट में भी पुलिस ने शराब का बड़ा खेप हाल में पकड़ा. अरुणाचल प्रदेश से जूट में छिपाकर इस खेप को असम व पश्चिम बंगाल के रास्ते एक ट्रक में लादकर अररिया के फारबिसगंज लाया जा रहा था. जोकीहाट पुलिस ने मंगलवार को इस ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त ट्रक यूपी नंबर का है. गिरफ्तार चालक और खलासी राजस्थान का रहने वाला है. गुप्त सूचना मिलने पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रहे जूट लदे ट्रक को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने ट्रक की स्पीड तेज कर दी और अररिया की ओर भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके ट्रक को रोक लिया. ट्रक की जांच करने पर उसमें जूट के नीचे भारी मात्रा में इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक से जब्त की गयी शराब अबतक जिले की सबसे बड़ी शराब की खेप है.

मुजफ्फरपुर में तेल के टैंकर से निकली शराब की खेप

मुजफ्फरपुर में भी हाल में एक शराब का बड़ा खेप टैंकर वाले ट्रक से बरामद हुआ. यहां तेल के टैंकर का इस्तेमाल शराब तस्कर कर रहे थे. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर सकरी सरैया से उत्पाद विभाग की टीम ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तेल टैंकर से शराब का बड़ा खेप पकड़ा है. बीते सोमवार की देर रात की गयी इस कार्रवाई में धंधेबाज व टैंकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. टैंकर के अंदर से शराब व बीयर के कार्टन निकले हैं. जब्त शराब व बीयर अरुणाचल प्रदेश में बनी है और उस टैंकर को मुजफ्फरपुर में ही अनलोड करना था. टैंकर का नंबर नागालैंड का था.

तेल के टैंकर में पिछले महीने भी पकड़ायी थी खेप

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले महीने भी एक तेल टैंकर से शराब की खेप को जब्त किया था. अवैध शराब की बड़ी खेप तस्करी की जा रही थी. जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में इसे पकड़ा गया था. ऑयल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में इस शराब की बोतल से भरे कॉर्टन को रखा गया था. अरुणाचल प्रदेश में बनी इस शराब की खेप को बंगाल के नंबर प्लेट वाले इस टैंकर में छिपाकर बिहार भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें