कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर के छह परिजन भी संक्रमित, एम्स ने भर्ती करने से किया मना

पीएमसीएच एनेस्थेसिया विभाग के जिस जूनियर डाॅक्टर में गुरुवार को कोरोना निकला था, उसके परिजन भी संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में डाॅक्टर के छह परिजनों में कोरोना निकला है.

By Rajat Kumar | June 21, 2020 8:00 AM

पटना : पीएमसीएच एनेस्थेसिया विभाग के जिस जूनियर डाॅक्टर में गुरुवार को कोरोना निकला था, उसके परिजन भी संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में डाॅक्टर के छह परिजनों में कोरोना निकला है. बिहार में पहली बार हुआ है कि किसी डाॅक्टर के परिजन भी कोरोना की चपेट में आये हैं. डाॅक्टर नॉर्थ मंदिरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पाॅजिटिव आने वालों में 55 और 34 वर्ष के पुुरुष, 28 वर्ष और 55 वर्ष की महिला, एक वर्ष और दो वर्ष की दो बच्चियां शामिल हैं. पीएमसीएच में हुई जांच के बाद डाॅक्टर और परिजनों को पटना एम्स भेजा गया था.

एम्स प्रशासन ने उन्हें अपने यहां आने की सहमति भी दी थी लेकिन जब वे एम्स पहुंचे तो एम्स ने उन्हें भर्ती लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से होटल पाटलिपुत्र अशोक में भर्ती करवाया गया. इसके साथ ही पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को 20 नये कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती करवाये गये. वहीं 16 मरीजों का सैंपल जांच के लिये लिया गया. निगेटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद यहां भर्ती सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसकी लैब में शनिवार को 390 सैंपलों की जांच हुई इसमें से 20 पाॅजिटिव पाये गये. इनमें से छह पीएमसीएच के और 14 मधुबनी के थे. पीएमसीएच में कोरोना संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाता है, यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है. जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिये एनएमसीएच या अन्य जगहों पर भेज दिया जाता है.

ब्रह्मस्थान गली का मरीज निकला कोरोना पाॅजिटिव : आइजीआइएमएस में भर्ती एक मरीज शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. यह मरीज आइजीआइएमएस के पास ब्रह्मस्थान गली में रहता है. वह यहां पर स्थित एक निजी डाॅक्टर के क्लिनिक पर स्टाफ के तौर पर काम करता है. 18 वर्षीय यह युवक शुक्रवार को आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ था. यहां यह पेट से जुड़ी दूसरी बीमारी का इलाज कराने आया था.

सरिस्ताबाद के तीन लोग पॉजिटिव

पटना एम्स में शनिवार को दो महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिनमें पटना के सरिस्ताबाद के 28 वर्षीया महिला और 32 वर्षीय पुरुष वहीं पश्चिमी चंपारण निवासी 52 साल की एक महिला मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version