Bihar News: मुंगेर में सांप ने भाई-बहन को एक साथ डसा, भागलपुर में पत्नी के सामने ही नाग ने पति की ले ली जान
Bihar News: बिहार में सर्पदंश की घटनाएं सामने आयी है. मुंगेर और भागलपुर में सांप ने चार लोगों को डंसा जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर हालत में हैं. जानिए पूरी घटना...
Bihar News: बिहार में सांप-बिच्छु का आतंक बढ़ा हुआ है. भागलपुर में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत सर्पदंश से हो गयी. जबकि मुंगेर में एक ही कमरे में सो रहे भाई और बहन को सांप ने डस लिया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, बांका में बिच्छू दंश से तीन लोग जख्मी हुए हैं. सांप और बिच्छु के द्वारा काटने की घटना लगातार सामने आ रही है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गयी है.
कमरे में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के हरकुंडा गांव में रात को कमरे में सो रहे भाई-बहन को विषैला सांप ने डस लिया. दोनों को अर्ध बेहोशी की अवस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के हरकुंड गांव निवासी संजय तांती की 20 वर्षीय नवविवाहित पुत्री रिंकू कुमारी व छोटा पुत्र 16 वर्षीय सन्नी कुमार एक ही कमरे में सो रहे थे. रिंकू चौकी पर सोयी थी, तो सन्नी नीचे जमीन पर बिछावन बिछा कर सोया था. रात लगभग 2 बजे पहले सन्नी को सांप ने डसा. इसके बाद चौकी पर सो रही रिंकू को भी डस लिया. इसके बाद दोनों भाई-बहन चिल्लाने लगे तो घर वाले जगे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले गये, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.
पत्नी के सामने ही पति को सांप ने डसा
भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक जहांगीरपुर बैसी निवासी मो शमशाद के पुत्र मो जसीम है. जसीम बुधवार रात खाना खाकर पलंग पर सोया हुआ था, तभी सांप पर पत्नी की नजर पर गई. पलंग से उतरने के दौरान सांप ने जसीम को कमर में काट लिया. सांप काटने के पश्चात परिजन झाड़-फूंक करने ले गये. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गया. चिकित्सकों ने प्रथमिक उपचार के दौरान जसीम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सर्पदंश से महिला की मौत
भागलपुर के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला ढोलबज्जा बस्ती के शशिकांत शर्मा की पत्नी कुमोदा देवी है. वह गांव में मजदूरी करने गयी थी. वहां सांप ने उसे डस लिया. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही मौत हो गयी.