बिहार: सवारी गाड़ियों से हटा स्पेशल शब्द, एक कप चाय से भी सस्ता हुआ ट्रेन का न्यूनतम किराया
रेलवे ने बिहार में चल रही तमाम सवारी गाड़ियों में लगे स्पेशल शब्द हो हटा दिया है. कोरोना काल में लगे इस शब्द को हटाने के बाद रेल किराये में भी कमी आयी है. सवारी बाड़ियों का न्यूनतम किराया तीन गुना कम हो गया है.
पटना. रेलवे ने बिहार में चल रही तमाम सवारी गाड़ियों से स्पेशल शब्द को रेलवे ने हटा दिया है. ऐसे में अब सवारी गाड़ी सामान्य बनकर ही रवाना होगी. स्पेशल नाम हटते ही किराये की न्यूनतम राशि भी 10 रूपये तय कर दी गयी है, जबकि पहले स्पेशल के नाम पर न्यूनतम किराया 30 रूपये लगता था. रेलवे के इस फैसले के बाद बिहार दैनिक यात्री संघ की बैठक बीरेंद्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजीव रंजन ने बताया कि अब सवारी गाड़ियों से स्पेशल शब्द हट गया है और भाड़ा 10 रूपये हो गया है.
18 से चलेगी लखनऊ और न्य जलपाईगुड़ी वंदेभारत
पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ व न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 18 मार्च से नियमित तौर पर चलेगी. इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग 17 मार्च से शुरू कर दी जायेगी. दोनों ट्रन में कितना किराया लगेगा, रेलवे दो दिन के अंदर सूची जारी कर देगा. फिलहाल 12 मार्च को उद्घाटन के तौर पर यह दोनों चलेगी. ट्रन में आठ कोच होंगे. इसमें एक एग्जीक्यूटिव क्लास और बाकी सभी चेयर क्लास के कोच होंगे. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
Also Read: पटना: अटल पथ पर रफ्तार का कहर, कमर के आर-पार हुआ रॉड, एक की मौत
रेलवे दो दिन के अंदर जारी कर देगा किराये की सूची
पटना लखनऊ जहां शुकवार को नहीं चलेगी, वही जलपाईगुड़ी वंदेभारत मंगलवार को छोड़ बाकी सभी दिन चलेगी. जानकारी देते हुए पूमरेके मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 22345 पटना गोमतीन नगर वंदे भारत एक्सपरेस पटना जंक्शन से सुबह 06:05 बजे खुलेगी. इसके बाद 6:45 बजे आरा, 7:20 बक्सर, 8:35 डीडीयू, 9:20 वाराणसी, 12:15 अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 14:30 बजेलखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी. वही, वापसी में यह ट्रेन गोमतीनगर से दोपहर 15:20 बजे खुलेगी और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए रात 23:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 22233 न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत एक्सपरेस 5:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद 6:15 बजे किशनगंज, 7:45 बजे कटिहार और 12:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वही वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर 13 बजे खुलेगी. इसके बाद 17:35 बजे कटिहार, 18:44 बजे किशनगंज और 20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी.