राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीतीश कुमार करेंगे खेल अकादमी का उद्घाटन, रजनीकांत होंगे पहले कुलपति सह रजिस्टार

Bihar Sports Academy : एक सितंबर से वीआरएस ले रहे आइएएस अधिकारी रजनीकांत राजगीर में शुरू हो रहे बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले रजिस्ट्रार बनाये गये हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति होने तक वे इसका भी कार्यभार संभालेंगे.

By Ashish Jha | August 28, 2024 10:11 AM
an image

Bihar Sports Academy : पटना. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे. इस विश्वविद्यालय का संचालन राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी परिसर में होगा. बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय के लिए आइएएस रजनीकांत को कुलपति सह रजिस्टार नियुक्त किया गया है. नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. वे वर्तमान में लखीसराय के डीएम के पद पर हैं.

वीआरएस ले रहे रजनीकांत

एक सितंबर से वीआरएस ले रहे आइएएस अधिकारी रजनीकांत राजगीर में शुरू हो रहे बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले रजिस्ट्रार बनाये गये हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति होने तक वे इसका भी कार्यभार संभालेंगे. इसकी जानकारी मंगलवार को सूचना और जनसंपर्क विभाग के ”संवाद” में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, खेल विभाग के प्रमुख सचिव बी राजेंदर, डायरेक्टर महेंद्र कुमार और खेल प्राधिकरण के डीजी सह राज्य खेल अकादमी के डायरेक्टर रविंद्रन शंकरन ने दी.

81 स्थायी और 33 संविदा कर्मियों की होगी नियुक्ति

कुमार रवि और बी राजेंदर ने बताया कि राजगीर में खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए 81 स्थायी और 33 संविदा पर कर्मचारी नियुक्त होंगे. इनमें निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, कोच, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साइंटिफिक ऑफसर, लाइब्रेरियन, मसाजर, योग गुरु और योग प्रोफेशनल के पद शामिल हैं.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

शॉर्ट टर्म एनआइएस कोर्स कर सकेंगे खिलाड़ी

रविंद्रन शंकरन ने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों को अब एनआइएस कोर्स के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. खिलाड़ी राजगीर में ही शॉर्ट टर्म एनआइएस का कोर्स कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए एनआइएस पटियाला से बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में खेल विशेषज्ञों ने राजगीर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया था़ विशेषज्ञ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देख कर आश्यर्चचकित रह गये़ सभी विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कम देखने को मिलता है़.

Exit mobile version