16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sports Academy: अब निखरेगी बिहार की खेल प्रतिभाएं, नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों खासकर खिलाड़ियों को दो तोहफा दिया. पहला ‘राज्य खेल अकादमी’ और दूसरा‘बिहार खेल विश्वविद्यालय’. 750 करोड़ रुपए की लागत से 90 एकड़ में बने इस इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में निर्मित राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इसके लिए आयोजित समारोह में राज्य के कुल नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Bihar Sports Academy: खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ दो तोहफा बिहारवासियों को गुरुवार को दिया है. केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय सहित यह देश का चौथा और बिहार का पहला खेल विश्वविद्यालय है. मुख्यमंत्री द्वारा फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर राज्य खेल अकादमी और विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया. इससे बिहार खेल के क्षेत्र में समृद्ध तो होगा ही, यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में जो कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण के लिए अब दूसरे प्रदेशों का रुख नहीं करना पड़ेगा. यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें खुद ही को निखारने का मौका मिलेगा.

राजगीर की खेल के क्षेत्र में पुरानी पहचान है : सीएम

सीएम ने कहा कि राजगीर की खेल के क्षेत्र में पुरानी पहचान है. मगध सम्राट जरासंध के समय भी कुश्ती के लिए यह प्रसिद्ध रहा है. जरासंध का अखाड़ा आज भी विरासत के रूप में मौजूद है. राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर 2018 का इसका शिलान्यास किया गया था.  राज्य खेल अकादमी और विश्वविद्यालय के शुभारंभ होने के बाद खेल के क्षेत्र में बिहार का चहुमुखी विकास होगा. इस खेल अकादमी में पांच विशालकाय भावनाओं में इंदौर खेल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आउटडोर में भी नाना प्रकार के खेल की व्यवस्था है प्रशिक्षण की व्यवस्था है राजगीर में विश्व स्तरीय हॉकी मैदान और ओलंपिक लेवल का स्विमिंग पूल बनाया गया है. खेल अकादमी और विश्वविद्यालय का निर्माण 72 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया है. इसी तरह 18 एकड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 40,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है.  

नालंदा विवि के वास्तु कला के तरह हुआ है भवन का निर्माण

खेल अकादमी और विश्वविद्यालय भवन का निर्माण प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के वास्तु कला के तर्ज पर किया गया है. इसका निर्माण लाल ईंटों से हुआ है जो प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को प्रवेश स्मरण करता है. मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में खेल के नए झुका आज शुभारंभ हो रहा है. इस मौके पर खेल विश्वविद्यालय और अकादमी को लेकर खेल विभाग द्वारा लघु वित्त चित्र का प्रदर्शन किया गया राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार ने घोषणा की थी मेडल लाओ नौकरी पाओ की जिसके तहत 71 नाम चिन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी अब तक दी जा चुकी है विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने कहा बिहार के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. यह बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा सौगात है. ऐसे तो पूरा देश खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी बिहार के खिलाड़ियों को भी अवसर मिलने वाला है.

अकादमी बिल्डिंग व हॉस्टल एरिया में अलग अलग डाइनिंग हॉल

नालंदा विश्वविद्यालय और राजगीर के समीप प्रस्तावित आईटी सिटी और फिल्म सिटी के बगल में अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का निर्माण किया गया है. इस नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी और विश्वविद्यालय में प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी, खेल विज्ञान प्रयोगशाला, अतिथि शाला, कुलपति आवास, निदेशक आवास, पदाधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षक आवास के अलावे पुरुष , महिला एवं ट्रांसिट छात्रावास बनकर तैयार है. इस परिसर में दो इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, मेन रिसीविंग स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है. यहां के पदाधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विभिन्न विद्याओं के खेल प्रशिक्षुओं को पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था है. 13 मीटर से अधिक ऊंचा एक वाॅच टावर का निर्माण किया गया है. इस टावर के चारो तरफ घड़ी लगायी गई है. खेल अकादमी में दो डाइनिंग हॉल बनाया गया है. अकादमी के बिल्डिंग के डाइनिंग हॉल की क्षमता 90 की है. इसी तरह हॉस्टल एरिया में 350 क्षमता का दो मंजिला डाइनिंग हॉल बनाया गया है. यहां एक साथ 350 प्रशिक्षु खिलाड़ी नाश्ता व भोजन करेंगे.

खेल अकादमी परिसर का मुख्यमंत्री ने किया मुआयना

हॉकी मैच का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खेल अकादमी परिसर का मुआयना किया गया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन मंत्री जयंत राज, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव,  विधायक श्रेयसी सिंह, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी राजू यादव, खेल अकादमी के निदेशक रविंद्र शंकरन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. गोपाल सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह, कुलसचिव डॉक्टर रमेश प्रसाद सिंह परिहार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी प्रदीप कुमार, अजीत  प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

सीएम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, सीनियर एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता एवं सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट, राजगीर के नए स्टेडियम में खेला जाएगा

इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान

  • खिलाड़ी          –       प्रतियोगिता का नाम –    सम्मान राशि
  • श्रेयसी सिंह   – निशानेबाजी, पेरिस ओलंपिक – 50 लाख
  • शैलेश कुमार      –    पारा एथलेटिक्स,एशियन गेम्स – 50 लाख
  • आकाश कुमार   –     तलवारबाजी, एशियन गेम्स – 25 लाख
  • सुधांशु शेखर      –     सेलिंग, एशियन गेम्स -25 लाख
  • श्वेता शाही          –    रग्बी, एशियन गेम्स – 25 लाख
  • मो शम्स आलम शेख –  पारा स्वीमिंग,एशियन गेम्स -10 लाख
  • चंदन कुमार सिंह    –  लॉन बॉल्स सीनियर, एशियन चैम्पियन-  37 लाख,50 हजार
  • मो जलालुद्दीन अंसारी- पारा साइकिलिंग, सीनियर एशियन चैम्पियनशिप-15 लाख
  • प्रशिक्षक वर्ग: शशिभूषण प्रसाद, कुश्ती खेल विद्या द्रोणाचार्य अवार्ड – दो लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें