बिहार खेल विश्वविद्यालय को UGC से मिल गई मान्यता, इसी सत्र से इन विषयों की होगी पढ़ाई

Bihar Sports University: यूजीसी की मान्यता के साथ ही बिहार खेल विश्वविद्यालय को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में स्नातक और डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) जैसे शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने का अधिकार प्राप्त हो गया है.

By Ashish Jha | January 12, 2025 11:18 AM
an image

Bihar Sports University: पटना. बिहार के राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से विधिवत मान्यता मिल गई है. यह उपलब्धि राज्य के खेल और शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यूजीसी की मान्यता के साथ ही खेल विश्वविद्यालय को शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में स्नातक और डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) जैसे शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने का अधिकार प्राप्त हो गया है. दरअसल, बिहार खेल विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

इन विषयों की होगी पढ़ाई

विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से तीन पाठ्यक्रम प्रस्तावित किये हैं. इसके तहत पहला कोर्स स्पोर्ट्स कोचिंग में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) है. यह पाठ्यक्रम दो या तीन प्रमुख खेलों में विशेषज्ञता प्रदान करेगा. इसके अलावा दूसरा महत्वपूर्ण कोर्स योग में डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी) है. यह पाठ्यक्रम योग को प्रोत्साहित करने और पेशेवर शिक्षा प्रदान करने के लिए है. एक अन्य महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शारीरिक शिक्षा से जुड़ा है. इसके तहत चार वर्षीय बैचलर डिग्री ऑफ फीजिकल एजुकेशन (बीपीएड) है. यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई से अनुमोदन के अधीन है.

देश के खेल मानचित्र पर दिखेगा बिहार

यूजीसी से मान्यता मिलने के बाद बिहार भी देश के खेल मानचित्र पर दिखेगा. विश्वविद्यालय के अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालय को सभी संबंधित कोर्स की मान्यता मिली है. इसमें खेल विज्ञान, खेल शिक्षा, खेल मेडिसिन, खेल प्राद्योगिकी, खेल प्रबंधन व अन्य सम्बद्ध विषय शामिल हैं. बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, शिशिर सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्देश्य शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के क्षेत्र मेंगुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना है. यह विश्वविद्यालय न केवल छात्रों को शैक्षिक योग्यता प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें खेलों में भी सशक्त बनाएगा.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Exit mobile version