संवाददाता, पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) की ओर से 22 जून को बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होटल चाणक्या में होगा. इसका उदघाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे. इसमें उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ भाग लेंगे. यह जानकारी बीआइए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. यह पांचवां स्टार्टअप कॉन्क्लेव है. इसमें बिहार के स्टार्टअप भाग लेंगे. इनमें देहात के फाउंडर निदेशक शशांक कुमार, मिथिला ऐंजिल नेटवर्क के फाउंडर निदेशक अरविंद झा, कृषिफाइ के फाउंडर निदेशक राजेश रंजन, युवा कृषि वैज्ञानिक व स्टार्टअप गोपाल और हनुमान स्टार्टअप के फाउंडर नीरज झा को आमंत्रित किया गया है. रोडवेज के दिलखुश, जनता ग्रुप के अभिषेक और चंद्रशेखर भी भाग लेंगे और अपनी सफलता का अनुभव साझा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्टीम पीएल को प्रथम पुरस्कार, सर्वसुविधाएं को द्वितीय और नाहुस फार्माक्युटिकल्स को तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा.
राज्य के उद्यमियों को हर संभव मदद करने को तैयार : स्मिता
बीआइए में गुरुवार को एचडीएफसी के कंट्री हेड स्मिता भगत और बैंकिंग ब्रांच हेड संदीप कुमार के साथ उद्यमियों की बैठक हुई. इसमें राज्य के औद्योगिक विकास पर चर्चा की गयी. बीआइए द्वारा बताया गया कि सरकार राज्य के औद्योगिकरण की दिशा में काफी उत्साह के साथ काम कर रही है. सरकार की नीतियों का लाभ लेते हुए एचडीएफसी को बड़ी भूमिका में आगे आने के लिए नीति तैयार करनी चाहिए. स्मिता भगत ने उद्यमियों को यह आश्वासन दिया गया कि एचडीएफसी उनको हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है