24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह का पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ अखिलेश सिंह पटना आये हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी बिहार आये हैं.

पटना. कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह का पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ अखिलेश सिंह पटना आये हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी बिहार आये हैं. उनके साथ बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी उनके साथ नजर आये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ अखिलेश सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए. अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

सुबह से जमे थे समर्थक 

पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में स्वागत के लिए रविवार सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जमा थी. नेताओं एयरपोर्ट से बाहर आते ही समर्थकों ने उनका भव्य समारोह किया. नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत समारोह पटना के बापू सभागार में होनेवाला है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कई नेताओं का पटना में जमावड़ा लगने वाला है.

नेहरू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 

रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष के पटना आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. अखिलेश सिंह पटना एयरपोर्ट से ओपन जीप में सवार होकर शेखपुरा मोड़ होते हुए जवाहरलाल नेहरू पथ पर नेहरू पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद हड़ताली चौक, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहे के रास्ते गांधी मैदान बापू सभागार पहुंचें. वहां इनके लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया है.

ये रहेंगे मौजूद 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, बिहार सरकार में कांग्रेस के मंत्री अफाक आलम और मुरारी गौतम के अलावा पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अखिलेश कार्यभार ग्रहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें