राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण अव्वल
बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पटना तलवारबाजी संघ की मेजबानी में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) और कैडेट (अंडर-17) तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी.
पटना. बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पटना तलवारबाजी संघ की मेजबानी में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) और कैडेट (अंडर-17) तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. पूर्वी चंपारण की टीम उपविजेता रही. मुख्य अतिथि खेल विभाग के सहायक निदेशक (क्रीड़ा) संजय कुमार, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. पटना तलवारबाजी संघ के सचिव सह आयोजन सचिव संजन कुमार शरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, भागलपुर, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, नालंदा जिले की टीमों ने भाग लिया.
पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची :
अंडर-17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में इपी इवेंट में पूर्वी चंपारण के यासीर ने स्वर्ण, आदर्श पंकज ने पदक जीता. पटना के दीपांशु और पूर्वी चंपारण के राजेश को कांस्य पदक मिला. फॉयल इवेंट में नालंदा के मनीष को स्वर्ण, पूर्वी चंपारण के युवांक को रजत मिला. जहानाबाद के कुणाल सिंह आर्या और पटना के युवराज ने कांस्य हासिल किया. सेबर इवेंट में पूर्वी चंपारण के सन्नी ने स्वर्ण, खेल प्राधिकरण के आयुष ने रजत पदक और नालंदा के विकास व पटना के तीर्थ सरण ने कांस्य पदक जीता़ बालिका वर्ग में इपी इवेंट में नालंदा की काजल (नालंदा) को स्वर्ण, खेल प्राधिकरण की पूजा को रजत और पटना की प्रिया व इशिका शेखर को कांस्य पदक मिला़ फॉयल इवेंट में पटना की सामना ने स्वर्ण पदक, खेल प्राधिकरण की ममता ने रजत पदक जीता़ खेल प्राधिकरण की पुष्पांजलि और नालंदा की सोनिका को कांस्य पदक मिला़ सेबर इवेंट में पूर्वी चंपारण की कृति को स्वर्ण, पटना की मायावती को रजत पदक मिला़ खेल प्राधिकरण की सबना खातून और पटना की मानवी सिंह ने कांस्य पदक जीता़ अंडर-14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में इपी इवेंट में पूर्वी चंपारण के शुभ ठाकुर को स्वर्ण, हिमांशु राज को रजत पदक हासिल हुआ़ बांका के यशवंत और पूर्वी चंपारण के अंकित को कांस्य पदक मिला़ फॉयल इवेंट में जहानाबाद के विक्रम को स्वर्ण, खेल प्राधिकरण के कृष को रजत पदक मिला़ पटना के युवराज और नालंदा के अखिलेश ने कांस्य पदक जीता़ सेबर इवेंट में पटना के तीर्थ सरण को स्वर्ण, पीयूष को रजत पदक मिला़ नालंदा के बिट्टू और खेल प्राधिकरण के मोनू ने कांस्य पदक जीता़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है