बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुवार से बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये बच्चों ने अपनी शतरंज प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:06 AM

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुवार से बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये बच्चों ने अपनी शतरंज प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार और पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के साथ शतरंज की बाजी खेलकर की. इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज, शशिनन्द कुमार, इकबाल आलम, वेद प्रकाश, आलोक प्रियदर्शी, प्रियंका कुमारी, आशीष राज, मिन्हाजुल होदा, साकेत चौधरी, प्रेरणा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे. तीन दिनों तक चलनेवाली इस शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छह और बालिका वर्ग में पांच चक्र खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में कुल 47 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. दो चक्रों की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में दो अंक लेकर सात खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. बालिका वर्ग में दो अंकों के साथ चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. बालिका वर्ग में खगड़िया की स्वास्तिका सिंह (2) ने किशनगंज की अमायरा रहमान (1) को, पटना की देविशा आनंद (2) ने पटना की ही रुहानिका (1) को, पूर्णिया की कियारा गोलेचा (2) ने पटना की याशिका सिंह (1) को, पटना की वंशिका माहेश्वरी (2) ने पटना की कृषा कीर्ति (1) को हराया. वहीं, बालक वर्ग में दरभंगा के आदर्श (2) ने दरभंगा के ही सातवेक संग्राम को (1), पटना के आरुष (2) ने पटना के ही रुद्र प्रताप (1) को, पटना के अयांश (2) ने दरभंगा के शिद्दीक (1) को, पूर्णिया के शिवांश धैर्य (2) ने खगड़िया के हर्षित (1) को, पटना के कार्तिकेय (2) ने दरभंगा के तेजस प्रज्ञान (1) को, लखीसराय के कृष्णा (2) ने पटना के विदित (1) को, बेगूसराय के विष्णु वैभव (2) ने पटना के रेयांश राज (1) को पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version