9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 12 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में शुक्रवार को बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ़ प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, सहरसा, गया, भागलपुर, दरभंगा, बेतिया और बेगूसराय की कुल 57 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है़ं

पटना़ राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में शुक्रवार को बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ़ प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, सहरसा, गया, भागलपुर, दरभंगा, बेतिया और बेगूसराय की कुल 57 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है़ं सात चक्रों की इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने युवा खिलाड़ी नायला शहाब के साथ बाजी खेलकर की. इस मौके पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार व जयप्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के पहले दिन दो चक्रों की बाजियों के बाद बारह खिलाड़ी दो अंक बनाकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं. दूसरे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर खेल रही प्रतियोगिता की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मरियम फातिमा ने बेगूसराय की आर्या सिन्हा को, दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रही नेहा सिंह ने ऐश्वर्या शुक्ला को, तीन नंबर बोर्ड पर मिन्की सिन्हा ने शगुन राज को, चार नंबर बोर्ड पर अदीबा उल्लाह ने श्रेया सागर को, पांच नंबर बोर्ड पर पूर्णिया की श्वेता कुमारी ने अंकिता राज को, छह नंबरर बोर्ड पर वैशाली की रश्मि प्रिया ने भोजपुर की सिमरन कुमारी को, सात नंबर बोर्ड पर सहरसा की प्रेरणा ने बक्सर की श्रेया कुमारी को, आठ नंबर बोर्ड पर गया की परी सिन्हा ने पटना की श्रेयसी सिन्हा को, नौ नंबर बोर्ड पर पटना की तृषा रंजन ने सारण की मोहिनी पंडित को, दस नंबर बोर्ड पर कृतिका रंजन ने वृद्धि बसोतिया को, बारह नंबर बोर्ड पर दरभंगा की मनीषा यादव ने बेतिया की वारिजा जायसवाल को और 13 नंबर पर भोजपुर की अर्पिता सिंह ने बेतिया की वागीशा जायसवाल को पराजित किया़ 11 नंबर बोर्ड पर तान्या शर्मा और शान्वी प्रकाश की बाजी बराबरी पर रही़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें