बिहार के भोजपुर का रहने वाला कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसे बिहार एसटीएफ ने ऋषिकेष से उठाया है. उत्तराखंड पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. रंजीत चौधरी दूसरे राज्यों में भी जाकर अपराध की घटना को अंजाम देता था. उसपर दो लाख का इनाम भी रखा गया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके ऋषिकेष में होने की सूचना पर एसटीएफ ने दबिश डाली और गिरफ्तार किया. इधर, रंजीत चौधरी का एक वायरल वीडियो चर्चे में है जिसमें देवराज हत्याकांड का जिक्र करते हुए तत्कालीन डीएसपी और थानेदार पर वह गंभीर आरोप लगा रहा है.
बिहार व दूसरे राज्यों में भी रहा आतंक, बालू कारोबारी हत्याकांड का है आरोपी
कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी भोजपुर के बेलाउर गांव का रहनेवाला है. बिहटा में बीते दिनों बालू कारोबारी की हत्या मामले का वह मुख्य अभियुक्त है. उसपर भोजपुर, पटना एवं झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी आदि के करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में केस दर्ज है. बता दें कि पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बालू कारोबारी देवराज यादव की हत्या की थी. स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए बदमाशों ने कारोबारी के सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोली मारी थी और मौत के घाट उतार दिया था.
एसटीएफ ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया
बालू कारोबारी हत्याकांड में रंजीत चौधरी आरोपित था. पटना व भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने और अपना आतंक फैलाने के लिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया था. रानीतालाब थाना में इसे लेकर पिछले साल केस दर्ज किया गया था. पुलिस को रंजीत चौधरी की तलाश थी लेकिन वह फरार चल रहा था. आखिरकार एसटीएफ ने बिहार से बाहर जाकर रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
रंजीत चौधरी का वीडियो हुआ वायरल, डीएसपी और थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप
इधर, रंजीत चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देवराज हत्याकांड का जिक्र वह कर रहा है. देवराज यादव हत्याकांड में खुद को पुलिस के द्वारा फंसाए जाने का उसने दावा किया है. रंजीत चौधरी ने तत्कालीन डीएसपी प्रीतम कुमार और केस के आइओ वर्तमान थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रंजीत चौधरी ने दावा किया कि हत्या वाले दिन वह उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ था. हत्या से कुछ ही देर पहले उसने अपने फोन से पेमेंट भी वहां एक मॉल में किया है. रंजीत चौधरी ने वीडियो के जरिए कहा कि अगर उनके कहने पर मैंने ही हत्या करायी है, तो मैंने ये डीएसपी प्रीतम के कहने पर की है. मुझे डीएसपी ने कहा था कि तुम ये काम कराओ. पैसा आधा-आधा बांट लेंगे. मेरा कहना है कि अगर उस केस में मैं हूं तो डीएसपी प्रीतम और थानेदार भी हैं. दोनों का मोबाइल चैट देखा जाए ये कैसे अवैध उगाही करते हैं और हत्या करवाते हैं. स्पेशल टीम के द्वारा जांच कराने का आग्रह रंजीत चौधरी वीडियो के जरिए कर रहा है.