STF ने नोएडा में बिहार के इनामी कुख्यात को पकड़ा, कहीं अनमोल तो कहीं अमित नाम बताकर रहता था धर्मवीर

STF News: बिहार और यूपी एसटीएफ ने मिलकर एक इनामी कुख्यात को नोएडा से गिरफ्तार किया है. जो नाम बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिपता था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 25, 2024 3:56 PM

STF News: बिहार के कोसी इलाके के चर्चित बदमाश धर्मवीर यादव को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने मिलकर ये गिरफ्तारी की है. धर्मवीर वर्ष 2017 में ही खगड़िया अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया था. उसपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) के इस कुख्यात को ग्रेटर नोएडा से पकड़ा गया है. उस पर हत्या, अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

बिहार का कुख्यात यूपी में धराया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) का कुख्यात धर्मवीर यादव यूपी में दबोचा गया है. बिहार की एसटीएफ उसे लंबे अरसे से खोज रही थी. उसके यूपी में छिपे होने की सूचना पर यूपी एसटीएफ की मदद भी ली गयी. इधर, मुखबीर को सूचना मिली कि कुख्यात धर्मवीर ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में एनआरआई कट के पास है और कहीं जाने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद यूपी और बिहार की एसटीएफ वहां पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया गया.

ALSO READ: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, बिहार चुनाव के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

7 साल पहले पुलिस गिरफ्त से हुआ था फरार

बताया जा रहा है कि कुख्यात धर्मवीर को पुलिस ने 2017 में ही गिरफ्तार किया था. हाजीपुर से उसकी गिरफ्तारी की गयी थी लेकिन जेल में रहते ही उसने फरार होने की योजना बना ली थी. एक दिन उसने सीने में दर्द का बहाना बनाया जिसके बाद उसे इलाज के लिए खगड़िया के सरकारी अस्पताल में पुलिस लेकर आयी. जहां से इलाज के दौरान ही वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.

पहचान छिपाकर रहता था कुख्यात, बदल लेता था अपना नाम

धर्मवीर मूल रूप से खगड़िया के अलौली का रहने वाला है जो सहरसा के चिड़ैया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में अब रहने लगा था. बताया जाता है कि वह पुलिस कस्टडी से भागा तो अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जगह रहने लगा. दिल्ली और आसपास के इलाके में वह अपना नाम अनमोल राय या अमित बताता था. वहीं उसकी गिरफ्तारी पर सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट से ऐसी बात सामने आ रही है. बिहार और यूपी एसटीएफ से संपर्क साधा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version